चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने दो फोन्स की कीमत को घटा दिया है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी है. इस लिस्ट में Vivo V23e और Vivo Y21T दो हैंडसेट शामिल है. जहां V23e एक मिड रेंज 5G स्मार्टफोन है. वहीं Vivo Y21T एक बजट डिवाइस है. कंपनी ने इन डिवाइसेस को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था.
Vivo V23e 5G में आपको MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मिलता है. वहीं दूसरी तरफ Vivo Y21T एक 4G डिवाइस है, जो Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ आता है. दोनों ही फोन्स की कीमत 1000 रुपये की कटौती हुई है. आइए जानते हैं इनकी नई कीमत की डिटेल्स.
कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी करके इनकी कीमतों में कटौती की जानकारी दी है. दोनों ही हैंडसेट की कीमतों में 1000 रुपये की कटौती हुई है. प्राइस कट के बाद Vivo V23e 5G स्मार्टफोन 24,999 रुपये में मिलेगा. वहीं Vivo Y21T को आप 15,499 रुपये में खरीद सकेंगे. हैंडसेट नई कीमत पर फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर उपलब्ध हैं.
Vivo V23e में आपको 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.44-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4,050mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का तीसरा लेंस दिया गया है. फ्रंट में कंपनी 44MP का कैमरा दिया है.
Vivo Y21T में 6.58-inch का Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में Snapdragon 680 प्रोसेसर लगा है. इसमें 4GB तक RAM और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. कैमरा मॉड्यूल की बात करें तो 50MP का प्राइमरी लेंस और 2MP का मैक्रो व डेप्थ कैमरा मिलता है. फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.