scorecardresearch
 

Vivo V29e इंडिया में लॉन्च, इसमें है 50MP सेल्फी कैमरा और कई दमदार फीचर्स, ये है कीमत

Vivo V29e Price: वीवो ने भारत में नया फोन Vivo V29e लॉन्च कर दिया है. इस 5G फोन में 64MP का रियर कैमरा है, जो इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. स्मूद एक्सपीरियंस के लिए Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इस फोन को दो कलर वेरिएंट में पेश किया है, जो देखने में काफी आकर्षक हैं. आइए इस फोन की कीमत, फीचर्स और कैमरा आदि के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Vivo V29e में 64MP का डुअल कैमरा सेटअप. (Photo: Vivo)
Vivo V29e में 64MP का डुअल कैमरा सेटअप. (Photo: Vivo)
Vivo ने भारतीय मोबाइल बाजार में नया हैंडसेट Vivo V29e लॉन्च किया है. इस फोन को खासतौर से फोटोग्राफी के लिए डिजाइन किया है. मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 50MP का सेल्फी कैमरा है, जो ऑटोफोकस के साथ आता है. Vivo V29e में 64MP का रियर कैमरा है, जो इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है. स्मूद एक्सपीरियंस के लिए Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह फोन  5G Enabled है. 

Vivo V29e की कीमत 

Vivo V29e को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जो 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं. दोनों ही हैंडसेट में 8GB RAM मिलती है. इस फोन की शुरुआती कीमत 26999 रुपये है, जबकि 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 28999 रुपये है. इसमें यूजर्स को Artistic Red और  Artistic Blue  का कलर ऑप्शन मिलेगा. यह फोन Flipkart और Vivo चैनल्स पर मिलेगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Vivo ने घटा दी दो स्मार्टफोन्स की कीमत, अब सस्ते में मिलेगा ये 5G फोन, जानिए डिटेल्स

Vivo V29e के स्पेसिफिकेशन 

Vivo V29e एक स्लिम डिजाइन के साथ आने वाला फोन है, जिसकी थिकनेस 7.57mm की है. अन्य ब्रांड जैसे 
Realme, Motorola और Lava भी स्लीक फ्रेम में कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन को लॉन्च कर चुकी है. इस फोन में 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है.

Vivo V29e का सेल्फी कैमरा 

इसमें फ्रंट पैनल पर 50 megapixel selfie camera दिया है, जो पंच होल कटआउट के अंदर फिट है. वीवो का दावा है कि यह फोन Eye Auto Focus सपोर्ट के साथ आता है, जिससे यूजर्स को बेहतर फोकस मिलता है. 

ये भी पढ़ेंः Vivo X90 Pro पर मिल रहा 10 हजार रुपये का डिस्काउंट, सस्ते में खरीद सकते हैं फ्लैगशिप फोन

Advertisement

Vivo V29e का प्रोसेसर और रैम 

Vivo V29e में Qualcomm के  Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके बाद यूजर्स को 8GB Ram, 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. इसके साथ ही कंपनी 5000mAh की बैटरी दे रही है, जो 44W  के फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. 

Vivo V29e का कैमरा सेटअप 

Vivo V29e में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का लेंस दिया है. बैक पैनल पर ग्लास फिनिश का इस्तेमाल किया है, जो प्रीमियम फील देता है. इस कैमरे के साथ Portrait, माइक्रो मूवी, हाई रेजोल्यूशन, Slow-mo, Double Exposure, सुपरमून और लाइट इफेक्ट्स मिलते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement