scorecardresearch
 

भारत में इस दिन लॉन्च होंगे Vivo के 2 स्मार्टफोन, मिलेंगे कई दमदार फीचर्स और जबरदस्त कैमरा

भारत में 7 मार्च को Vivo V30 और Vivo V30 Pro लॉन्च होंगे. यह फोन सेल के लिए Flipkart और Vivo.com पर उपलब्ध होंगे. कंपनी पहली बार जर्मन कैमरा टेक्नोलॉजी को V- Series में पेश करने जा रही है. ये फोन कर्व्ड डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और दमदार कैमरा सेटअप के साथ दस्तक देगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
भारत में 7 मार्च को लॉन्च होंगे Vivo V30 और V30 Pro.
भारत में 7 मार्च को लॉन्च होंगे Vivo V30 और V30 Pro.

Vivo भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. यह फोन भारत में 7 मार्च को लॉन्च होंगे. इनके नाम Vivo V30 और Vivo V30 Pro है. कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस लॉन्चिंग डेट की जानकारी दी. साथ ही इन फोन के लिए एक माइक्रोसाइट तैयार की है, जिससे हैंडसेट के डिजाइन और कैमरे की जानकारी मिलती है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

भारत में 7 मार्च को Vivo V30 और Vivo V30 Pro लॉन्च होंगे. यह फोन सेल के लिए Flipkart और Vivo.com पर उपलब्ध होंगे. कंपनी पहली बार जर्मन कैमरा टेक्नोलॉजी को V- Series में पेश करने जा रही है. Vivo V30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसके साथ Aura Light OIS Portrait फीचर मिलेगा. वीवो ने कुछ फीचर्स की जानकारी शेयर की है. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

Vivo V30 Pro में खास कैमरा फीचर्स मिलेंगे 

Vivo V30 Pro के साथ  ZEISS Distagon Style Bokeh फीचर को पेश किया जाएगा, जो Anamorphic Lens इफेक्ट देगा. साथ ही यह पोर्टेट फोटोग्राफी को भी बेहतर करेगा. लो लाइट में यह जबरदस्त फोटो क्लिक करने में मदद करेगा. 

Vivo ने किया पोस्ट 

यह भी पढ़ें: Vivo Y200e 5G भारत में लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, इतने हजार का बैंक ऑफर

Advertisement

स्लिम, अट्रैक्टिव डिजाइन और 5000mAh की बैटरी 

वीवो का यह अपकमिंग स्मार्टफोन काफी स्लिम होगा. ऐसे में इस स्मार्टफोन में बेहतर ग्रिप मिलेगी. साथ ही कंपनी ने बताया है कि इसमें 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. यह हैंडसेट 120Hz 3D कर्व्ड पैनल के साथ आएगा. यह हैंडसेट Andaman Blue, Peacock Green और Classic Black कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. 

यह भी पढ़ें: Vivo का बड़ा धमाका, 3000 रुपये कम कर दी दो सस्ते फोन की कीमत, जानिए डिटेल्स

Vivo V29 सीरीज का अपग्रेड मॉडल 

Vivo के ये अपकमिंग फोन Vivo V29 और Vivo V29 Pro के अपग्रेड मॉडल होंगे. इन फोन में स्लीक और स्टाइलिश डिजाइन दिया था. इन फोन में कर्व्ड स्क्रीन और प्रीमियम लुक दिया है. इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें LED Flash और Smart Aura Light दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement