scorecardresearch
 

Vivo V40e भारत में हुआ लॉन्च, 50MP सेल्फी कैमरा के साथ मिलती है 5500mAh बैटरी, जानिए कीमत

Vivo V40e Price In India: वीवो ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा और 50MP + 8MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. ये हैंडसेट 5500mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. आप इसे Flipkart से खरीद सकेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Vivo V40e दो कॉन्फिग्रेशन में आता है.
Vivo V40e दो कॉन्फिग्रेशन में आता है.

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V40e लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आता है. कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 7300 SoC प्रोसेसर दिया है. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

Advertisement

इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. ये डिवाइस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Vivo V40e की कीमत और उपलब्धता 

Vivo का ये फोन दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये की कीमत में आता है. वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. ये हैंडसेट मिंट ग्रीन और रॉयल ब्राउंज में आता है. 

यह भी पढ़ें: सिर्फ 9,999 रुपये में मिल रहा ये Vivo 5G फोन, फीचर्स कर देंगे हैरान

इस हैंडसेट को आप 2 अक्टूबर से Flipkart से खरीद सकेंगे. स्मार्टफोन वीवो इंडिया ई-स्टोर और ऑफलाइन चैनल्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इस पर 10 परसेंट का डिस्काउंट HDFC और SBI बैंक कार्ड पर भी मिलेगा. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo V40e में 6.77-inch का HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन वेट टच फीचर के साथ आती है. यानी आप गिले हाथों से भी फोन इस्तेमाल कर पाएंगे. स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: ASUS Vivobook S15 Review: AI फीचर और MacBook जैसी बैटरी लाइफ वाला Windows लैपटॉप

डिवाइस 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें AI इरेजर और AI फोटो एन्हांस जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. 

स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है. डिवाइस 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें IP64 रेटिंग मिलती है. हैंडसेट Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement