scorecardresearch
 

Vivo V50 भारत में हुआ लॉन्च, मिलते हैं कमाल के AI कैमरा मोड, इतनी है कीमत

Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo V50 है. कंपनी ने इस हैंडसेट में ZEISS Co-Engineered कैमरा लेंस का इस्तेमाल किया है. इसमें कई AI फीचर्स भी मिलते हैं. इस फोन से शादी और पार्टी की शानदार फोटो क्लिक की जा सकती हैं, जिसके लिए स्पेशल मोड और फ्रेम भी दिए हैं. आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
Vivo V50
Vivo V50

Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo V50 है. कंपनी ने इसमें ZEISS Co-Engineered कैमरा दिया है. इस फोन से शादी और पार्टी की शानदार फोटो क्लिक की जा सकती हैं, जिसके लिए स्पेशल फ्रेम भी दिए हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Vivo V50 की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है, इस कीमत में 8GB Ram + 128GB  इंटरनल स्टोरेज मिलेगी और 36,999 रुपये में 8GB Ram+256GB स्टोरेज मिलेगी. वहीं 40,999 रुपये में 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीदा जा सकेगा. इसकी प्रीबुकिंग शुरू हो चुकी है और पहली सेल 25 फरवरी से शुरू होगी. यहां 10 परसेंट इंस्टैंट कैशबैक का ऑफर मिलेगा.

Vivo V50 के स्पेसिपिकेशन्स 

Vivo V50 में 6.77-inch का डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz Refresh Rate और 4500nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Diamond Shield Glass दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है. 

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन को खत्म कर देगा क्या नया AI डिवाइस? ChatGPT मेकर की ये है प्लानिंग

Vivo V50 का प्रोसेसेर 

Vivo के इस हैंडसेट में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके साथ यूजर्स को 8GB और 12GB Ram के ऑप्शन देखने को मिलेंगे. यह हैंडसेट Android 15 बेस्ड FuntouchOS 15 पर काम करेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vivo ने सस्ते कर दिए दो 5G स्मार्टफोन, इतने हजार रुपये कम हुई कीमत

Vivo V50 का कैमरा सेटअप 

Vivo V50 में ZEISS Co-Engineered Camera सिस्टम दिया है. बैक पैनल पर 50MP OIS कैमरा है, जिसके साथ 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी मिलता है. सेल्फी के लिए फ्रंट पर 50MP AF सेंसर दिया है. इसके साथ कई AI फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. इसमें Circle to Search, Vivo लाइव कॉल ट्रांसलेशन, AI Transcript असिस्ट का फीचर हैं. 

Vivo V50 की बैटरी और फास्ट चार्जर 

Vivo के इस हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी मिलती है, जो 90W के फास्ट चार्जर के साथ आती है. इसकी मदद से मोबाइल कम समय में चार्ज हो जाता है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement