scorecardresearch
 

Vivo X Fold 3 Launched: वीवो ने भारत में लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन, ये है सबसे पतला फोल्डेबल फोन

Vivo X Fold 3 Pro भारत में लॉन्च हो गया है. यह वीवो का भारत में पहला फोल्ड स्मार्टफोन है. यह एक स्लिम फोन है और इसमें दमदार कैमरा सेटअप और पावर प्रोसेसर देखने को मिलता है. भारत में पहले से Samsung, OnePlus के फोल्ड फोन मौजूद हैं. जहां Samsung भारत में अब तक कई फोल्ड लॉन्च कर चुका है,जबकि OnePlus Open हैंडसेट मौजूद है. आइए Vivo X Fold 3 Pro के बारे में डिटेल्स में जानचे हैं

Advertisement
X
Vivo X Fold 3 Pro भारत में लॉन्च
Vivo X Fold 3 Pro भारत में लॉन्च

Vivo ने भारत में अपना पहला फोल्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo X Fold 3 Pro है. कंपनी का दावा है कि इसमें दमदार कैमरा और शानदार डिस्प्ले दिया है. यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm) प्रोसेसर के साथ आता है. यह फोन 5700mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए इसकी कीमत, फीचर्स और कैमरा सेटअप के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

भारत में लॉन्च होने वाला Vivo X Fold 3 Pro मेड इन इंडिया है. इसकी कीमत 1,59,999 रुपये है. भारत में एक ही वेरिएंट को लॉन्च किया है. इस पर 15 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है, जिसके लिए HDFC Bank या SBI Card का इस्तेमाल करना होगा. इसकी पहली सेल 13 जून से शुरू होगी. 

इसके साथ ही 24 महीने की NO Cost EMI का भी फायदा मिलेगा. कंपनी ने 10 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बॉनस का ऐलान किया है. इसके साथ ही फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी. 

 

Vivo X Fold 3 Pro के फीचर्स 

Vivo X Fold 3 Pro में दो डिस्प्ले हैं, जिसमें आउटर डिस्प्ले 6.53 inch का है, जो 1172 x 2748 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है. यह एक AMOLED पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट दिया है. आउटर डिस्प्ले 4500 nits को सपोर्ट करती है. 

Advertisement

Vivo के इस फोन में इनर डिस्प्ले 8.03 inch की है, जो 90.5 प्रतिशत स्क्रीन बॉडी रेश्यो के साथ आता है. इसमें 2200 x 2480 पिक्सल रेजोल्युशन मिलता है. यह एक AMOLED डिस्प्ले दिया है. यह  120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट दिया है. आउटर डिस्प्ले 4500 nits को सपोर्ट करती है.

Vivo X Fold 3 Pro का प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज 

Vivo X Fold 3 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)  प्रोसेसर दिया है. इसमें 5700 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी गई है. इसमें 100W का वायर फास्ट चार्जर दिया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह 1-100% बैटरी को सिर्फ 31 मिनट में चार्ज कर देता है. इसमें 50W wireless चार्जिंग का सपोर्ट है. इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर मिलता है. 

Vivo X Fold 3 Pro का कैमरा सेटअप 

Vivo X Fold 3 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50 MP का कैमरा है. सेकेंडरी कैमरा 64 MP है, जो पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया है. इसमें 3X ऑप्टिकल जूम दिया है. तीसरा कैमरा सेंसर 50MP का है. 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है, कवर पर भी 32MP का कैमरा दिया है.  

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement