scorecardresearch
 

Vivo की बड़ी तैयारी, भारत में लॉन्च करेगा पहला फोल्डिंग फोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स

Vivo X Fold 3 Pro जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने इस फोन को पहले ही चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है. उम्मीद है कि ब्रांड इस डिवाइस को अब भारत में लॉन्च करेगी. भारत में ये ब्रांड का पहला फोल्डिंग फोन होगा. इसका सीधा मुकाबला OnePlus Open और Samsung Galaxy Fold जैसे डिवाइसेस से होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Vivo X Fold 3 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च
Vivo X Fold 3 Pro जल्द होगा भारत में लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo भारत में जल्द ही अपना नया फोल्डिंग फोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी Vivo X Fold 3 Pro को चीन में लॉन्च कर चुकी है. ब्रांड ने इस फोन को मार्च में लॉन्च किया था. अब Vivo इस फोन को चीन में लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस हैंडसेट को अगले महीने भारत में लॉन्च कर सकता है. Vivo X Fold 3 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8.03-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. 

चीन में पहले ही हो चुका है लॉन्च

फोन में Zeiss ब्रांडिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन में 16GB तक RAM और 1TB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फोन जून की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो सकता है. बता दें कि अगर ऐसा हुआ, तो ये वीवो का पहला फोन होगा जो भारतीय बाजार में लॉन्च होगा. 

यह भी पढ़ें: Vivo ने लॉन्च किया है 50MP कैमरे वाला सस्ता फोन, 10 हजार रुपये से कम है कीमत

Advertisement

इससे पहले कंपनी Vivo X Fold 2 और Fold+ को चीन में लॉन्च कर चुकी है. Vivo X Fold 3 Pro का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 5, OnePlus Open जैसे फोन्स से होगा. हालांकि, सैमसंग भी अपने लेटेस्ट फोल्डिंग फोन्स को जल्द ही लॉन्च करने वाली है. 

क्या हैं Vivo X Fold 3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स? 

चीन में इस स्मार्टफोन को ब्रांड ने Android 14 पर बेस्ड Origin OS के साथ लॉन्च किया था. स्मार्टफोन में 8.03-inch की प्राइमरी स्क्रीन मिलती है, जो एक AMOLED पैनल है. वहीं कवर डिस्प्ले 6.53-inch की है, जो AMOLED पैनल के साथ आती है. दोनों ही स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती हैं. 

यह भी पढ़ें: Vivo Y18e भारत में लॉन्च, इसमें है डुअल रिंग डिजाइन और 5000mAh की बैटरी

Vivo X Fold 3 Pro में 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलता है. इसमें Vivo V3 चिप दिया गया है. डिवाइस कार्बन फाइबर हिंज के साथ आता है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी लेंस 50MP का है. इसके अलावा 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

डिवाइस को पावर देने के लिए 5700mAh की बैटरी दी गई है. डिवाइस 100W की वायर्ड और 50W की वायरलेस  चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. भारत में कंपनी इन्हीं फीचर्स के साथ फोन लॉन्च करेगी या फिर कोई बदलाव करेगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement