scorecardresearch
 

Vivo X100 सीरीज हुई भारत में लॉन्च, मिलेगा 'सुपर' कैमरा, iPhone से बेहतर फोटोज कर सकता है क्लिक?

Vivo X100 Pro Price in India: वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन्स को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने दो हैंडसेट- Vivo X100 और Vivo X100 Pro को लॉन्च किया है. इन फोन्स में पावरफुल प्रोसेसर के साथ दमदार कैमरा दिया गया है, जो बेहतरीन फोटोज क्लिक कर सकता है. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Vivo 100 Pro और X100 भारत में हुए लॉन्च
Vivo 100 Pro और X100 भारत में हुए लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने नए हैंडसेट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Vivo X100 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें दो फोन्स- Vivo X100 और Vivo X100 Pro आते हैं. ब्रांड की X-सीरीज को उनके कैमरा परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. कैमरा के मामले में लोग iPhone से तमाम डिवाइसेस को कंपेयर करते हैं. 

Advertisement

मगर वीवो की X-सीरीज में आपको कुछ स्पेशल फीचर्स मिलते हैं, जिनमें आप iPhone से बेहतर फोटोज क्लिक कर सकते हैं. ऐसा एक मोड सुपरमून मोड है. Vivo X सीरीज में Zeiss की ब्रांडिंग वाले कैमरा मिलते हैं. 

Vivo X100 सीरीज में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही फोन्स AMOLED डिस्प्ले और टेलीफोटो लेंस के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

X100 को कंपनी ने दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. वीवो के लेटेस्ट फोन्स 63,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आते हैं. ये कीमत Vivo X100 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 69,999 रुपये का है. वहीं Vivo X100 Pro वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये है. 

ये भी पढ़ें- Vivo V30 Lite 5G हुआ लॉन्च, 12GB RAM और 50MP का सेल्फी कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स

Advertisement

ये फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 16GB RAM + 512GB स्टोरेज में आता है. इन स्मार्टफोन्स को आप Flipkart, वीवो की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर से खरीद सकते हैं. हैंडसेट 11 जनवरी से सेल पर आएंगे. इन पर 10 परसेंट का डिस्काउंट HDFC बैंक और SBI कार्ड्स पर मिलेगा. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo X100 में 6.78-inch का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB और 16GB RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. हैंडसेट Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है. 

ये भी पढ़ें- Vivo ने लॉन्च किया 50MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानिए कीमत

इसमें 50MP + 64MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट 5000mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें IP68 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

वहीं प्रो वेरिएंट में भी आपको यही फीचर्स मिलते हैं. इनमें सिर्फ कैमरा और बैटरी का अंतर मुख्य है. Vivo X100 Pro में 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा मिलेगा. वहीं फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा है. डिवाइस 5400mAh की बैटरी और 100W की चार्जिंग के साथ आता है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement