Vivo ने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने Vivo X100 Pro और Vivo X100 को लॉन्च कर दिया है. दोनों ही फोन्स फिलहाल चीन में लॉन्च हुए हैं और लेटेस्ट MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आते हैं. X सीरीज के नए फोन्स Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर काम करते हैं.
X100 सीरीज में कंपनी ने Zeiss ब्रांडिंग वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए Vivo V3 चिप का इस्तेमाल किया गया है. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.
वीवो की इस सीरीज में दो फोन्स- Vivo X100 Pro और Vivo X100 आते हैं. प्रो वेरिएंट की कीमत 4999 युआन (लगभग 56,500 रुपये) से शुरू होती है और 5,999 युआन (लगभग 68 हजार रुपये) तक जाती है. वहीं Vivo X100 की कीमत 3999 युआन (लगभग 50 हजार रुपये) से शुरू होकर 5,099 युआन (लगभग 58 हजार रुपये) तक जाती है.
Vivo X100 Pro में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. डिवाइस MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आता है, जो ब्रांड का लेटेस्ट चिपसेट है. फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का Sony IMX989 1-inch मेंन लेंस लगा है.
इसके अलावा कंपनी 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5400mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है.
वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी Vivo X100 में प्रो वेरिएंट वाला ही डिस्प्ले, सॉफ्टवेयर और प्रोसेसर मिलते हैं. हालांकि, कुछ फीचर्स का अंतर है. इसमें आपको 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है.
फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी की मानें तो हैंडसेट सिर्फ 11 मिनट में 50 परसेंट चार्ज हो जाता है.