scorecardresearch
 

Vivo X100 Ultra हुआ लॉन्च, 200MP कैमरा के साथ मिलती है 5500mAh बैटरी, जानिए कीमत

Vivo X100 Ultra Price: चीनी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चर्र Vivo ने अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने फ्लैगशिप डिवाइस Vivo X100 Ultra को लॉन्च किया है, जो काफी हद तक Vivo X100 Pro से प्रेरित नजर आता है. इस फोन में 200MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. स्मार्टफोन 5500mAh की बैटरी के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Vivo X100 Ultra में 200MP का कैमरा मिलता है.
Vivo X100 Ultra में 200MP का कैमरा मिलता है.

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo X100 Ultra लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने इस फोन को अपने घरेलू मार्केट में मगंलवार को लॉन्च किया है. ये हैंडसेट फ्लैगशिप फीचर्स के साथ आता है. Vivo X100 Ultra में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 200MP का है. 

Advertisement

इसमें फोन के कई हार्डवेयर फीचर्स Vivo X100 Pro से मिलते हैं. ये डिवाइस Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है. ब्रांड ने इसे चीन में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स. 

Vivo X100 Ultra की कीमत 

वीवो का ये फोन कई कॉन्फिग्रेशन में आता है. Vivo X100 Ultra का बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ 6,499 युआन (लगभग 74,500 रुपये) में आता है. वहीं इसके 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7299 युआन (लगभग 84 हजार रुपये) है. 

यह भी पढ़ें: Vivo की बड़ी तैयारी, भारत में लॉन्च करेगा पहला फोल्डिंग फोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स

हैंडसेट का टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 7999 युआन (लगभग 92 हजार रुपये) है. इसे तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. हालांकि, ये स्मार्टफोन चीनी मार्केट के बाहर लॉन्च होगा या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo X100 Ultra डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. ये डिवाइस Android 14 पर बेस्ड FunTouch OS 14 पर काम करता है. इसमें 6.78-inch का 2K रेज्योलूशन वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. 

यह भी पढ़ें: इस तिमाही भारत में सबसे ज्यादा Vivo ने बेचे फोन्स, कौन है दूसरे नंबर पर?

डिवाइस Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 16GB तक RAM और 1TB तक का स्टोरेज मिलता है. स्मार्टफोन Zeiss ब्रांडिंग वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 1-inch साइज वाला 50MP का Sony LYT-900 लेंस दिया गया है. इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 200MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. 

फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 80W की वायर्ड चार्जिंग और 30W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement