scorecardresearch
 

Vivo का धमाका! तीन दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च, कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक खास, जानें कीमत

Vivo X90 Series Launched: Vivo ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है. Vivo X90 Pro Plus कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. जबकि Vivo X90 Pro और X90 में MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट दिया गया है.

Advertisement
X
Vivo X90 Series चीन में लॉन्च
Vivo X90 Series चीन में लॉन्च

Vivo ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन X90 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने तीन मॉडल्स पेश किए हैं. इसमें Vivo X90 Pro Plus, Vivo X90 Pro और Vivo X90 शामिल हैं. Vivo X90 Pro Plus में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. 

Advertisement

Vivo X90 Pro Plus के फीचर्स

Vivo X90 Pro Plus में 6.78-इंच की कर्व्ड LTPO 4 AMOLED स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गई है. इस पैनल में 2K पिक्सल रेज्योलूशन का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. 

ये फोन 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS4.0 स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन Android 13 बेस्ड OriginOS 3 पर काम करता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. 

इसके साथ 65-मेगापिक्लल का सेंसर, एक 50-मेगापिक्सल का सेंसर और एक 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 4,700mAh की बैटरी 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Advertisement

Vivo X90 Pro और X90 के फीचर्स

Vivo X90 Pro और X90 में 6.78-इंच की स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गई है. दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट दिया गया है. ये दोनों भी Android 13 बेस्ड OriginOS 3 पर काम करते हैं. 

X90 Pro में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 50-मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस दिया गया है. जबकि X90 में 50-मेगापिक्सल का मेन, एक 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और एक 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. दोनों के फ्रंट में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

X90 Pro में 4,870mAh की बैटरी 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. X90 में 4,810mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Vivo X90 Pro Plus, X90 Pro, X90 की कीमत और उपलब्धता

तीनों ही फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. ग्लोबल उपलब्धता को लेकर अभी जानकारी नहीं दी गई है. Vivo X90 Pro Plus की कीमत चीन में लगभग 74,500 रुपये से शुरू होती है. Vivo X90 Pro की कीमत लगभग 57,250 रुपये से शुरू होती है. जबकि Vivo X90 की कीमत लगभग 42,500 रुपये से शुरू होती है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement