scorecardresearch
 

एक महीने में दूसरी बार सस्ते हुए Vivo के 2 फोन, मिलेगी 5,000mAh की बैटरी और ये होगी नई कीमत

Vivo Y02T और Vivo Y16 की कीमत को 3 महीने के अंदर दूसरी बार रिवाइज किया है. इससे पहले कंपनी ने अगस्त में इन मोबाल्स की कीमत में कटौती की थी. Vivo के इन दोनों मोबाइल की कीमत कट होने के बाद Vivo Y16 की शुरुआती कीमत 10499 रुपये है. Vivo Y02T को 8999 रुपये में खरीद सकेंगे. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Vivo Y16 में है डुअल रियर कैमरा सेटअप. (Photo: Vivo)
Vivo Y16 में है डुअल रियर कैमरा सेटअप. (Photo: Vivo)

Vivo में अपने दो बजट स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है. इन हैंडसेट के नाम Vivo Y02T और Vivo Y16 हैं. इस प्राइस कट का ऐलान वीवो ने X (पुराना नाम Twitter) पर की है. इन दोनों ही स्मार्टफोन में लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं. दोनों में अंतर सिर्फ कैमरा सेटअप को लेकर है. आइए इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन जानते हैं. 

Advertisement

Vivo Y02T और Vivo Y16 के कीमत को 3 महीने के अंदर दूसरी बार रिवाइज किया है. इससे पहले कंपनी ने अगस्त में इन मोबाल्स की कीमत में कटौती की थी. लेटेस्ट प्राइस कट की बात करें तो कंपनी ने दोनों ही हैंडसेट पर 500 रुपये कम किए हैं. 

ये भी पढ़ेंः Vivo लाया सस्ता 5G फ़ोन, 50MP कैमरा के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी

Vivo Y02T और Vivo Y16 की कीमत 

Vivo के इन दोनों मोबाइल की कीमत कट होने के बाद Vivo Y16 की शुरुआती कीमत 10499 रुपये है. इस कीमत में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज मिलेगी. वहीं 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को 11999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. पुरानी कीमत 10,999 और 12,499 रुपये थी. Vivo Y02T को 8999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी पुरानी कीमत 9499 रुपये रखी थी. नई कीमत को वीवो इंडिया वेबसाइट, Flipkart और Amazon पर देखा जा सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Vivo T2 Pro 5G हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, पहली सेल में इतने हजार का डिस्काउंट

वीवो का पोस्ट 

 

Vivo Y02T, Vivo Y16 के स्पेसिफिकेशन 

Vivo Y02T, Vivo Y16 के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे ही हैं. दोनों हैंडसेट में  6.51-inch का HD+
रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है. इन डिस्प्ले में 270 PPI पिक्सल डेनसिटी मिलेगी और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 82.5% मिलेगा. 

Vivo Y02T और Vivo Y16 का प्रोसेसर 

वीवो के इन दोनों मोबाइल में MediaTek का octa-core Helio P35 चिपसेट इस्तेमाल किया है, जो IMG PowerVR GE8320 GPU के साथ आता है. इन हैंडसेट में 4GB Ram दी गई है. ये फोन Android 13 के साथ FuntouchOS 13 skin पर काम करते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Vivo ने किया कंपटीशन का ऐलान, जीतने वाले को मिलेंगे 5 लाख रुपये और Vivo X90 Pro फोन

Vivo Y02T और Vivo Y16 का कैमरा 

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Vivo Y02T में 8MP का रियर कैमरा है, जबकि Vivo Y16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, दो 13MP और 2MP के सेंसर हैं. दोनों हैंडसेट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. दोनों ही हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement