scorecardresearch
 

Vivo Y18e भारत में लॉन्च, इसमें है डुअल रिंग डिजाइन और 5000mAh की बैटरी

Vivo ने भारत में नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y18e है. यह एक एंट्री लेवल फोन है, जिसमें 5000mAh की बैटरी, डुअल रिंग डिजाइन और वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया है. इसमें 13MP का रियर कैमरा दिया है. आइए इस Affordable Phone के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Vivo Y18e भारत में लॉन्च.
Vivo Y18e भारत में लॉन्च.

Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इस मोबाइल का नाम Vivo Y18e है. यह एक न्यू एंट्री लेवल फोन है. इसमें डुअल रिंग का डिजाइन मिलेगा. आइए Vivo Y18e के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Vivo Y18e के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी, डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. साथ ही इसमें रैम एक्सटेंडेड का फीचर मिलेगा. इस स्मार्टफोन के साथ चार्जर नहीं दिया जाएगा. Vivo Y18e की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जल्द ही इसकी कीमत से भी पर्दा उठाया जाएगा. 

Vivo Y18e के स्पेसिफिकेशन 

Vivo Y18e में 6.56-inch LCD स्क्रीन दिया है. यह 90Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें 1612×720 रेजोल्युशन मिलता है. इसमें TUV Rheinland ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन दिया है. इसमें एक वॉटरड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया है. 

यह भी पढ़ें: Vivo V30 Pro Review: कैमरा तो शानदार है, लेकिन ओवरऑल कैसा परफॉर्म करता है फोन?

Vivo Y18e का प्रोसेसर और बैटरी 

Vivo Y18e में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ Mali G52 GPU दिया है. इसमें 4GB LPDDR4X RAM और 4GB extended RAM का फीचर मिलेगा. स्टोरेज की बात करें तो इसमें  64GB eMMC 5.1 स्टोरेज मिलेगी. इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मिलेगा. यह फोन Android 14 बेस्ड FunTouchOS 14 पर काम करता है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vivo T3x 5G भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, जानिए कीमत

Vivo Y18e का कैमरा सेटअप 

Vivo Y18e में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 13MP का है, जो f/2.2 Aperture के साथ आता है. इसमें सेकेंडरी कैमरा VGA सेंसर मिलेगा. इसके साथ LED Flash लाइट मिलेगी. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का कैमरा दिया है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement