scorecardresearch
 

Vivo ने भारत में लॉन्च किया सस्ता फोन, Vivo Y19e में है डुअल कैमरा, 5500mAh की बैटरी और प्रीमियम लुक

Vivo ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y19e है. Vivo Y19e में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसमें 13MP डुअल AI कैमरा है. इसकी कीमत 7999 रुपये है और इसमें कई अच्छे फीचर्स और प्रीमियम लुक्स देखने को मिलता है. इस हैंडसेट में 5500mAh की बैटरी दी गई है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Vivo Y19e
Vivo Y19e

Vivo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y19e है. यह एक बजट फोन है, जिसकी शुरुआती कीमत 7999 रुपये है. इस पोन में दमदार लुक, 5500mAh की बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इस हैंडसेट में कई AI फीचर्स भी मिलेंगे. यह हैंडसेट Military-Grade Shock रेसिस्टेंस सर्टिफाइड है. 

Advertisement

Vivo Y19e दो कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ है, जिनके नाम Titanium Silver और  Majestic Green हैं. इसकी कीमत 7,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन को Flipkart, Vivo India ई-स्टोर और सभी पार्टनर रिटेल स्टोरेज से खरीद सकेंगे. 

Jio यूजर्स को मिलेगा स्पेशल ऑफर्स

Vivo Y19e हैंडसेट के साथ एक स्पेशल Jio प्रीपेड प्लान मिलेगा, जिसकी कीमत 499 रुपये है. इस प्लान के तहत यूजर्स टोटल 84GB डेटा (Daily 3GB Data) को एक्सेस कर सकेंगे. इस रिचार्ज के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100SMS का एक्सेस मिलेगा.

Vivo Y19e के स्पेसिफिकेशन्स 

Vivo Y19e में 6.74-inch LCD डिस्प्ले दिया है. यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है, जो स्मूद स्क्रोलिंग के साथ आता है. इसमें स्टाइलिश डिजाइन मिलता है और इसका वजन 199 ग्राम है. इस हैंडसेट में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 2030 में कैसे होंगे स्मार्टफोन? सिंगल चार्ज में हफ्ते भर चलेगी बैटरी

Vivo Y19e का प्रोसेसर 

Vivo Y19e में Unisoc T7225 octa-core प्रोसेसर दिया है. कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर्स को लेग फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. इसमें 4GB Ram के साथ 4GB एक्सपेंडेबल Ram का फीचर मिलता है. इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी है. माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 2TB तक का कार्ड लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Vivo X200 Ultra और X200 Mini हो सकते हैं भारत में लॉन्च, सैमसंग-ऐपल को टक्कर देगी कंपनी

Vivo Y19e का कैमरा सेटअप 

Vivo Y19e में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, इसमें 13MP डुअल AI कैमरा है. कंपनी का दावा है कि इससे नेचुरल इमेज और नेचुरल बोकेह देखने को मिलेगा. कैमरे के लिए  AI Erase और AI Enhance जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement