scorecardresearch
 

Vivo Y200 Pro 5G भारत में लॉन्च, 64MP का कैमरा और 5000mAh बैटरी, इतनी है कीमत

Vivo Y200 Pro 5G Price in India: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने भारतीय बाजार में अपना नया 5G फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Vivo Y200 Pro 5G को भारत में लॉन्च किया है, जो 64MP के प्राइमरी लेंस वाले डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. फोन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

Advertisement
X
Vivo Y200 Pro 5G सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है.
Vivo Y200 Pro 5G सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है.

Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आता है. कंपनी ने Vivo Y200 Pro 5G को लॉन्च किया है, जो ब्रांड की Y-सीरीज का कर्व्ड डिस्प्ले वाला पहला डिवाइस है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM मिलता है.

Advertisement

स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. इसके अलावा फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Vivo Y200 Pro की कीमत 

वीवो ने इस हैंडसेट को दो कलर ऑप्शन- सिल्क ग्रीन और सिल्क ब्लैक में लॉन्च किया है. ये हैंडसेट सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 24,999 रुपये है. स्मार्टफोन को आप Flipkart, वीवो इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट और दूसरे रिटेल पार्टनर से खरीद सकते हैं. 

Vivo

यह भी पढ़ें: Vivo X100 Ultra हुआ लॉन्च, 200MP कैमरा के साथ मिलती है 5500mAh बैटरी, जानिए कीमत

लॉन्च ऑफर के तहत स्मार्टफोन पर 2500 रुपये का कैशबैक मिल रहा है. ये ऑफर SBI कार्ड, IDFC First बैंक, इंड्सइंड बैंक और फेडरल बैंक पर मिल रहा है. इस फोन को आप 45 रुपये हर दिन के खर्च पर भी खरीद सकते हैं. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo Y200 Pro में 6.78-inch का Full HD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Vivo की बड़ी तैयारी, भारत में लॉन्च करेगा पहला फोल्डिंग फोन, मिलेंगे दमदार फीचर्स

स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये फोन Android 14 पर काम करता है. इसमें 64MP का डुअल रियर कैमरा और 2MP का पोर्टरेल लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement