scorecardresearch
 

Vivo Y200e 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 5000mAh बैटरी, जानिए डिटेल्स

Vivo Y200e 5G Launch Date in India: वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो 20 हजार रुपये के बजट में आ सकता है. कंपनी इस हैंडसेट को जल्द ही लॉन्च करने वाली है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसके अलावा ये फोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की डिटेल्स.

Advertisement
X
Vivo Y200e 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च
Vivo Y200e 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च

Vivo Y200e 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट और दूसरी डिटेल्स की जानकारी दी है. ब्रांड ने इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन को रिवील कर दिया है. पिछले कुछ दिनों से Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक हो रही थी. कंपनी इसे फरवरी में ही लॉन्च कर रही है. 

Advertisement

पिछली लीक रिपोर्ट्स में भी इसके मुख्य फीचर्स की जानकारी सामने आई है. इस हैंडसेट की कीमत भी पहले लीक हो चुकी है. ये स्मार्टफोन वीवो की Y200 सीरीज का हिस्सा होगा, जो पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुआ थी. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

कब होगा भारत में लॉन्च? 

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Vivo Y200e 5G की लॉन्च की डिटेल्स शेयर की है. ये स्मार्टफोन भारत में 22 फरवरी को लॉन्च होगा. इसका प्रोडक्ट पेज भी लाइव कर दिया गया है, जिसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से एक्सेस कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Vivo का बड़ा धमाका, 3000 रुपये कम कर दी दो सस्ते फोन की कीमत, जानिए डिटेल्स

ये फोन ब्लू और ऑरेंज दो कलर ऑप्शन में आएगा. कंपनी इसे डायमंड ब्लैक और सैफ्रॉन डिलाइट के नाम से मार्केट में उतारेगी. Vivo Y200e 5G के ऑरेंज कलर ऑप्शन में यूजर्स को वीगन लेदर फिनिश मिलेगी. इस पर क्रिस-क्रॉस पैटर्न भी मिलेगा. ब्लू कलर वेरिएंट भी टेक्स्चर फिनिश के साथ आता है, लेकिन इसमें प्लास्टिक बैक दिया गया है. 

Advertisement

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जो वर्टिकल सेटअप में होंगे. इसके साथ ही कंपनी ने सर्कुलर यूनिट दी है, जो फ्लैश लाइट है. वीवो का ये डिजाइन पैटर्न कई दूसरे डिवाइसेस में भी देखने को मिल चुका है. कैमरा मॉड्यूल रेक्टेंगुलर शेप में आता है. ये डिजाइन Y200 5G से काफी मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Vivo Y100 5G हुआ लॉन्च, 50MP कैमरा के साथ मिलती है 5000mAh बैटरी, जानिए कीमत

क्या होगा खास? 

टिप्स्टर्स की मानें, तो इस स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये से आसपास हो सकती है. इसमें 6GB RAM और 8GB RAM का ऑप्शन दिया जा सकता है. स्टोरेज की बात करें, तो फोन 128GB स्टोरेज के साथ आएगा. इसमें 6.67-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. 

स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलेगी. फोन Android 13 या Android 14 के साथ लॉन्च होगा. इसमें 50MP का मेन रियर कैमरा मिलेगा, जबकि फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. हालांकि, ये सभी डिटेल्स लीक रिपोर्ट्स के आधार पर हैं.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement