scorecardresearch
 

Vivo ने दो स्मार्टफोन की कीमत घटाई, सस्ते में मिलेंगे 5000mAh बैटरी वाले फोन, जानिए प्राइस

Vivo Y21 Price Cut: वीवो ने अपने दो फोन्स की कीमत कम कर दी है. अगर आप एक सस्ते फोन की तलाश में हैं, तो इन दोनों फोन को ट्राई कर सकते हैं. दोनों ही फोन लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. इनमें 5000mAh की बैटरी और 13MP का रियर कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं नई कीमतें.

Advertisement
X
Vivo Y21
Vivo Y21
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Vivo Y21 और Y21e की कीमत हुई कम
  • 5000mAh की बैटरी के साथ आते हैं स्मार्टफोन
  • 13MP + 2MP का कैमरा सेटअप मिलता है

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने पिछले साल अगस्त में Vivo Y21 स्मार्टफोन लॉन्च किया था. वहीं इस साल भी कंपनी ने Vivo Y21 सीरीज में कई सारे फोन- Vivo Y21T, Y21e, Y21A और Y21G लॉन्च किए हैं. ब्रांड ने Vivo Y21 और Vivo Y21e दो हैंडसेट की कीमत घटा दी है. कटौती के बाद यह दोनों ही अफोर्डेबल स्मार्टफोन और भी सस्ते हो गए हैं. 

Advertisement

मुंबई बेस्ड महेश टेलीकॉम ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि दोनों स्मार्टफोन की कीमत कम हो गई है. दोनों डिवाइसेस की कीमत में 500 रुपये की कटौती हुई है. इसके साथ ही फोन पर कैशबैक भी मिल रही है. आइए जानते हैं कटौती के बाद इस स्मार्टफोन को आप कितने में खरीद सकते हैं. 

Vivo Y21 की नई कीमत 

वीवो का यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 13,490 रुपये में अब खरीद सकते हैं. पहले यह फोन 13,990 रुपये में मिल रहा था. वहीं हैंडसेट के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 15,490 रुपये में खरीद सकते हैं. 

Vivo Y21e की कीमत 

वीवो का यह फोन 3GB RAM + 64GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है. इस वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है. हालांकि, कटौती के बाद हैंडसेट का प्राइस 12,490 रुपये हो गया है. Vivo Y21e को आप नई कीमत पर Flipkart से खरीद सकते हैं. ट्वीट में शेयर किए गए पोस्ट के मुताबिक, हैंडसेट पर 1000 रुपये का कैशबैक One Card पर मिलेगा. यह ऑफर 10 मई तक के लिए उपलब्ध है. 

Advertisement

Vivo Y21 के फीचर्स 

वीवो का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 6.51-inch की HD+ स्क्रीन मिलती है, जो वाटर ड्रॉप नॉच के साथ आती है. फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा और 13MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. हैंडसेट MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ आता है. 

इसमें 4GB RAM और 128GB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 18W की चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. फोन Android 11 OS पर बेस्ड FunTouch OS 11.1 पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. 

Vivo Y21e के फीचर्स 

वीवो का यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट में 3GB RAM और 64GB का स्टोरेज दिया गया है. फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. दोनों ही हैंडसेट में एक ही कैमरा स्पेक्स मिलते हैं. यानी यह फोन भी 13MP + 2MP के डुअल रियर और 8MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement