scorecardresearch
 

Vivo ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी फास्ट चार्जिंग, इतनी है कीमत

Vivo Y27 Price In India: वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो 15 हजार रुपये के बजट में आता है. इस फोन में आपको 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. ये फोन 5000mAh की बैटरी और 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Vivo Y27 स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च
Vivo Y27 स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च

Vivo ने हाल में ही ग्लोबल मार्केट में Vivo Y27 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. कंपनी ने इस फोन का 4G वेरिएंट यानी Vivo Y27 4G भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी पिछले कुछ वक्त से इस फोन को टीज कर रही थी. इसमें आपको बड़ी LCD स्क्रीन, 50MP का कैमरा और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर मिलते हैं. 

Advertisement

फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. ब्रांड ने इस डिवाइस को 15 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत, उपलब्धता और इसके खास फीचर्स की डिटेल्स. 

कितनी है कीमत? 

Vivo ने इस फोन को दो कलर ऑप्शन- बरगंडी ब्लैक और गार्डेन ग्रीन में लॉन्च किया था. फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है. हैंडसेट 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है और कंपनी का फोकस ऑफलाइन मार्केट पर है. ये फोन को आप Flipkart, Amazon के साथ सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे. 

Vivo Y27 में क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

वीवो का ये फोन 6.64-inch के IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें आपको Full HD+ रेज्योलूशन और वॉटरड्रॉप नॉच मिलती है. फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर पर काम करता है. Vivo Y27 में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. फोन के स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं. 

Advertisement

हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Funtouch OS 13 पर काम करता है. इसमें 50MP के प्राइमरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 2MP मैक्रो लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है. 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement