scorecardresearch
 

Vivo ने लॉन्च किए दो 5G फोन, मिलेगा दमदार कैमरा और 5,000mAh की बैटरी

Vivo ने भारतीय में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इनके नाम Vivo Y28s 5G और Vivo Y28e 5G हैं. ये फोन अफोर्डेबल सेगेमेंट में आते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है. दोनों ही स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिनमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया है.

Advertisement
X
Vivo Y28s 5G और Vivo Y28e 5G भारत में लॉन्च.
Vivo Y28s 5G और Vivo Y28e 5G भारत में लॉन्च.

Vivo ने भारतीय में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इनके नाम Vivo Y28s 5G और Vivo Y28e 5G हैं. ये अफोर्डेबल सेगेमेंट के फोन हैं. इनमें 5000mAh की बैटरी और दमदार कैमरा सेटअप दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Vivo Y28s 5G को तीन वेरिएंट में पेश किया है, इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये है. इसे विंटेज रेड और Twinkling Purple शेड में पेश किया है.  वहीं Vivo Y28e 5G की शुरुआती कीमत 10999 रुपये है. इसको Vintage Red और Breeze Green में पेश किया है. इन फोन फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई स्टोर और अन्य पार्टनर स्टोर से खरीदा जा सकेगा.

Vivo Y28s 5G 4GB + 128GB Rs 13,999
Vivo Y28s 5G 6GB + 128GB Rs 15,999
Vivo Y28s 5G 8GB + 128GB Rs 16,999
Vivo Y28e 5G 4GB + 64GB Rs 10,999
Vivo Y28e 5G 4GB + 128 GB Rs 11,999

 Vivo Y28s 5G का डिस्प्ले 

Vivo के इस हैंडसेट में 6.56-inch LCD पैनल दिया है. यह HD+ रेजोल्यूशन दिया है. इसमें 90Hz का रिफ्रेस रेट्स दिया है. इसमें 840 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Launched: वीवो ने भारत में लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन, ये है सबसे पतला फोल्डेबल फोन

Vivo Y28e 5G का डिस्प्ले 

वीवो के इस फोन में 6.56-inch LCD panel दिया है. इसमें HD रेजोल्यूशन दिया है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है. साथ ही यह डिस्प्ले 840 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. 

दोनों ही स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया है. Vivo Y28s 5G में 4GB/6GB/8GB Ram मिलेगी. वहीं, Vivo Y28e 5G में 4GB Ram मिलेगी. यह हैंडसेट Funtouch OS 14 बेस्ड Android 14 पर काम करता है. 

Vivo Y28s 5G का कैमरा 

Vivo Y28s 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50MP Sony IMX 852 प्राइमरी कैमरा दिया है. सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर है. 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

यह भी पढ़ें: POCO F6 Review: पावरफुल मिड रेंज स्मार्टफोन, जानिए कैसा है ओवरऑल परफॉर्मेंस

Vivo Y28e 5G का कैमरा 

Vivo Y28e 5G में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया है. सेकेंडरी कैमरा डेप्थ सेंसर है. 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. दोनों ही स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W के फ्लैश चार्ज के साथ आता है. इसमें USB Type C पोर्ट मिलेगा. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. 
 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement