Vivo ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo Y39 5G है. इस हैंडसेट में मिलिट्री ग्रेड की ड्यूरेबिलिटी और 6500mAh की बैटरी मिलेगी. यह हैंडसेट 50MP AI कैमरा मिलता है. आइये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं.
Vivo के इस हैंडसेट की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है, जिसमें 8GB Ram + 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है. वहीं, 18,999 रुपये में 8GB + 256GB स्टोरेज मिलता है. यह हैंडसेट Amazon India, Flipkart, Vivo India ईकॉमर्स स्टोरेज और सभी पार्टनर्स पर सेल के लिए उपलब्ध है.
लॉन्च ऑफर के तहत 1500 रुपये की सेविंग
Vivo Y39 5G के लॉन्चिंग ऑफर के तहत 1,500 रुपये का फ्लैट कैशबैक मिल रहा है, जो सिर्फ 6 अप्रैल तक वैलिड है. यह हैंडसेट लॉटस पर्पल और ओसियन ब्लू कलर में आता है.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन
Vivo Y39 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y39 5G में 6.68-inch में HD+ LCD स्क्रीन पैनल दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 1000 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें SCHOTT Xensation दिया गया है.
Vivo Y39 5G का प्रोसेसर और रैम
Vivo Y39 5G का यह हैंडसेट Octa Core Snapdragon 4 Gen 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आता है. इसके साथ Adreno 613 GPU मिलता है. इस हैंडसेट में 8GB LPDDR4x RAM और 128/256GB स्टोरेज वेरिएंट के ऑप्शन मिलते हैं. यह हैंडसेट Android 15 के साथ Funtouch OS 15 पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: 15 हजार रुपये तक में किसानों के लिए बेस्ट स्मार्टफोन्स, पानी और धूल का भी नहीं होगा असर!
Vivo Y39 5G का कैमरा सेटअप
Vivo Y39 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा Sony 50MP AI कैमरा दिया है. इसमें 2MP portrait सेकेंडरी कैमरा लेंस है. इस हैंडसेट में 8MP का कैमरा दिया है, जो f/2.0 Aperture के साथ आता है.
Vivo Y39 5G की बैटरी और चार्जर
Vivo Y39 5G में 6,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. इसमें साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें कई AI फीचर्स मिलते हैं, जिसमें AI स्क्रीन ट्रांसलेसन की सुविधा और Circle to Search का फीचर मिलेगा.