वीवो ने नया स्मार्टफोन Vivo Y53t 5G लॉन्च किया है. ये बेहद कम कीमत वाला एक 5G डिवाइस है, जो एंट्री लेवल यूजर्स को टार्गेट करता है. वीवो का ये हैंडसेट MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6GB तक RAM का ऑप्शन मिलता है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है.
कंपनी ने इस फोन को ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है. जो 4G से 5G में अपग्रेड तो करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें एक कम बजट वाला ऑप्शन चाहिए. फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.
वीवो का ये फोन दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में मिलता है. इसके बेस वेरिएंट यानी 4GB RAM + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 999 युआन (लगभग 12 हजार रुपये) है. वहीं स्मार्टफोन का 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 1099 युआन (लगभग 13,200 रुपये) की कीमत पर आता है.
स्मार्टफोन को आप ऑरेंज फ्रूट और Black Truffle कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है. भारत में इसके लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है.
Vivo Y53t 5G में आपको 6.51-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है, जो वाटर ड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है. स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है.
हैंडसेट Android 13 पर बेस्ड Origin OS Ocean UI पर काम करता है. फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 13MP का है. इसके अलावा 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है.
फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.