scorecardresearch
 

Vivo Y58 5G भारत में लॉन्चिंग को तैयार, इस दिन देगा दस्तक, ये होंगे फीचर्स

Vivo भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जिसका नाम Vivo Y58 5G होगा. यह फोन दो कलर वेरिएंट में दस्तक देगा और यह एक Affordable 5G फोन होगा. इसमें बैक पैनल पर वॉच डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जिसमें बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप को लगाया है. इसमें बड़ी बैटरी और कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement
X
Vivo Y58 5G भारत में 20 जून को होगा लॉन्च.
Vivo Y58 5G भारत में 20 जून को होगा लॉन्च.

Vivo भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो Y सीरीज का हिस्सा होगा और इसका नाम Y58 5G होगा. कंपनी ने ईमेल पर एक टीजर जारी किया है. भारत में यह फोन 20 जून को लॉन्च होगा. यह एक सॉफ्ट लॉन्च होगा, जहां कंपनी मोबाइल फोन की कीमत और फीचर्स को जारी करेगी.  

Advertisement

टीजर देखकर पता चलता है कि Vivo Y58 5G स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट में आएगा. इसमें एक ब्लू और दूसरा ग्रीन कलर होगा. इस मोबाइल में बैक पैनल पर वॉच डिजाइन का इस्तेमाल किया है, जिसमें एक बड़ा सा राउंड देखने को मिलेगा, जो वॉच के डायल की तरह नजर आता है. इसमें रियर कैमरा सेटअप को फिट किया जाएगा. 

Vivo Y58 5G में होगा डुअल रियर कैमरा 

टीजर इमेज से पता चलता है कि Vivo Y58 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसके साथ एक LED Flash लाइट का इस्तेमाल किया है, जो एक रिंग लाइट के जैसा लगता है. 

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro की सेल शुरू, 50MP + 50MP + 64MP कैमरा वाले फोन पर 15 हजार का डिस्काउंट

Vivo Y58 5G में मिलेगा दमदार डिजाइन 

Vivo के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में मेट फिनिश का इस्तेमाल किया है और ग्लॉसी एजेस दिए हैं. दोनों कलर वेरिएंट का डिजाइन थोड़ा अलग है. ग्रीन वेरिएंट में कैमरा मॉड्यूल गोल्डन कलर की रिंग में आता है, जो ज्यादा प्रीमियम नजर आता है. 

Advertisement

Vivo Y58 5G में कर्व्ड डिस्प्ले नहीं मिलेगा

डिस्प्ले के साइज को लेकर अभी कोई डिटेल्स सामने नहीं आई है, लेकिन इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल नहीं किया गया है. Vivo Y58 5G में फ्लैट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. 

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Launched: वीवो ने भारत में लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन, ये है सबसे पतला फोल्डेबल फोन

हो सकते हैं ये फीचर्स 

Vivo Y58 5G को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनमें लीक्स का हवाला देकर कई फीचर्स सामने आ चुके हैं. इस फोन में LCD डिस्प्ले दिया है और यह साइन लाइट में अच्छी ब्राइटनेस देगा. इसके अलावा इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement