scorecardresearch
 

Vivo Y75 भारत में लॉन्च, मिलता है 44MP का सेल्फी कैमरा, 1500 रुपये का है डिस्काउंट

Vivo Y75 Price In India: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y75 लॉन्च कर दिया है. इस फोन को कंपनी ने खासतौर पर सेल्फी पर फोकस करके लॉन्च किया है. इसमें 44MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Vivo Y75
Vivo Y75
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Vivo Y75 में मिलता है 8GB RAM
  • फोन में 50MP का रियर और 44MP का फ्रंट कैमरा दिया है
  • हैंडसेट 44W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है

वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन ब्रांड की वाई सीरीज का हिस्सा है. Vivo Y75 में आपको पतला डिजाइन और दो कलर ऑप्शन मिलते हैं. हैंडसेट MediaTek Helio G96 प्रोसेसर पर काम करता है.

Advertisement

फोन में 44MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. रियर साइड में 50MP का कैमरा मिलता है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला यह फोन भारतीय बाजार में ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स. 

Vivo Y75 की कीमत 

वीवो का यह फोन 20,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है. यह कीमत Vivo Y75 के एक मात्र कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- Dancing Waves और Moonlight Shadow में आता है.

इसे आप फ्लिपकार्ट के साथ वीवो की आधिकारिक साइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. हैंडसेट पर 1500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. छूट ICICI, SBI, IDFC First Bank और One Card पर है.

क्या हैं फीचर्स?

Vivo Y75 डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. हैंडसेट Android 11 पर बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करता है. इसमें 6.44-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है. वीवो का यह डिवाइस MediaTek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 8GB RAM और 128GB स्टोरज मिलता है.

Advertisement

स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड कर सकते हैं. ऑप्टिक्स की बात करें तो यह डिवाइस 50MP के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है.

फ्रंट में कंपनी ने 44MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसमें Wi-Fi, Bluetooth v5.2, GPS, BEIDOU, GLONASS, GALILEO, 3.5mm हेडफोन जैक और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4050mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement