scorecardresearch
 

Vi का 10 रुपये का Recharge Plan, कर सकेंगे कॉल और SMS, जानिए पूरी डिटेल

Vi Recharge Plan: वोडाफोन आइडिया यूजर्स सिर्फ 10 रुपये के रिचार्ज में कॉल और SMS कर सकते हैं. कंपनी के पोर्टफोलियो में कई प्लान्स आते हैं. अगर आप सेकेंडरी सिम के तौर पर इसे यूज करते हैं, तो यह एक अच्छा प्लान है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Vi Recharge Plan
Vi Recharge Plan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Vi के रिचार्ज सिर्फ 10 रुपये से होते हैं शुरू
  • 10 रुपये में मिलता है 7.47 रुपये का टॉकटाइम
  • कर सकते हैं कॉल और SMS

Vodafone Idea (Vi) अपने कंज्यूमर्स को कुछ ऐसे प्लान्स ऑफर कर रहा है, जो अफोर्डेबल प्राइस पर यूजर्स को सर्विस देते हैं. खासकर ये रिचार्ज प्लान्स उन यूजर्स के लिए हैं, जो वोडाफोन आइडिया को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं या फिर वह कम खर्च में अपनी प्रीपेड सर्विस यानी वोडाफोन आइडिया सिम कार्ड को एक्टिव रखना चाहते हैं.

Advertisement

कंपनी भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर है, जिसके रिचार्ज की शुरुआत सिर्फ 10 रुपये से होती है. आइए जानते हैं कंपनी के ऑफर की डिटेल्स. 

10 रुपये से शुरू है रिचार्ज प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) कंज्यूमर्स को सिर्फ 10 रुपये में शुरुआती रिचार्ज मिलता है. इस टॉकटाइम प्लान में यूजर्स को 7.47 रुपये का टॉकटाइम मिल जाता है. खास बात ये है कि यूजर्स को इस प्लान में SMS भेजने की सुविधा भी मिलती है. हालांकि, यह सर्विस फ्री नहीं है, इसलिए यूजर्स को SMS चार्ज देना पड़ता है. यूजर्स 10 रुपये में कॉल भी कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें टॉकटाइम बैलेंस से पेमेंट करनी होगी.

ट्राई कर सकते हैं ये प्लान्स भी

इस तरह से ही कंपनी के पोर्टफोलियो में 20 रुपये, 30 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये के भी टॉकटाइम प्लान्स भी आते हैं. एक और अच्छी बात है कि इन प्लान्स में यूजर्स को कोई फिक्स्ड सर्विस वैलिडिटी नहीं मिलती है.

Advertisement

यानी यूजर्स इन प्लान्स से रिचार्ज के बाद सिम को सेकेंडरी ऑपरेटर के तौर पर एक्टिव रख सकते हैं. टॉकटाइम प्लान्स के अलावा यूजर्स रेगुलर Recharge Plans भी ट्राई कर सकते हैं. इन प्लान्स की शुरुआत 99 रुपये से होती है. 

Vi Recharge Plan 99 में क्या मिलता है

Vi के 99 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 99 रुपये के टॉकटाइम के साथ 200MB डेटा भी 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलता है. हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को SMS सर्विस या कोई दूसरा बेनिफिट नहीं मिलता है.

इसमें यूजर्स को 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. ये सभी सर्विसेस 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए मिलेगी. इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान हैं, जो अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा सर्विस के साथ आते हैं.

Advertisement
Advertisement