टेलीकॉम कंपनियों ने हाल में नए रिचार्ज प्लान का ऐलान किया है, जो एक महीने की वैलिडिटी के साथ आते हैं. वोडाफोन आइडिया (Vi) ने भी दो प्लान लॉन्च किए हैं. अब कंपनी ने दो अफोर्डेबल प्लान भी जारी किए हैं, जो 30 और 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं. कंपनी ने 337 रुपये का प्रीपेड प्लान 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया है.
कंपनी दो सस्ते ऑप्शन भी लेकर आई है. कंपनी ने 107 रुपये और 111 रुपये के दो रिचार्ज प्लान जारी किए हैं. ये दोनों ही प्लान सिम एक्टिवेट रखने के लिए जारी किए गए हैं. आइए जानते हैं इन दोनों प्लान्स में मिल रही वैलिडिटी और दूसरे बेनिफिट्स की डिटेल.
वोडाफोन आइडिया का यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को सिर्फ वैलिडिटी ही नहीं दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. इसमें यूजर्स को 200MB डेटा और 107 रुपये का टॉकटाइम मिलता है. हालांकि, इसमें SMS सर्विस नहीं मिलती है. वहीं कॉलिंग के लिए यूजर्स को 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से भुगतान करना होगा.
कंपनी ने दूसरा प्लान 111 रुपये का जारी किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 31 दिनों की है. इसमें भी यूजर्स को SMS की सुविधा नहीं मिलती है. वोडाफोन आइडिया कंज्यूमर्स को इस प्लान में 111 रुपये का टॉकटाइम और 200MB का डेटा मिलता है. इसके साथ ही यूजर्स 1 पैसे प्रति सेकेंड की दर से कॉल भी कर सकते हैं.
यह दोनों प्लान उन यूजर्स को ध्यान में रखकर जारी किए गए हैं, जो अपने सिम कार्ड को अफोर्डेबल प्राइस पर एक्टिव रखना चाहते हैं. वोडाफोन आइडिया (Vi) ने दो अन्य प्लान भी लॉन्च किए हैं. कंपनी ने 337 रुपये का प्लान लॉन्च किया है, जो 31 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इस प्लान में यूजर्स को 28GB डेटा मिलता है. साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं. इसमें यूजर्स को Vi Movies & TV Classic का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. दूसरा प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी का है, जो 327 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और SMS सर्विस मिलती है.