scorecardresearch
 

Vi ने दिया यूजर्स को झटका, बंद किया अपना प्रीमियम प्लान, अब नहीं मिलेगी RedX सर्विस

Vi Recharge Plan: वोडाफोन आइडिया ने चुपके से अपने सबसे प्रीमियम प्लान को रिमूव कर दिया है. Vi RedX प्लान अब आपको कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर नजर नहीं आएगा. कंपनी ने इस प्लान को रिमूव करने की कोई वजह नहीं बताई है. हालांकि, जिन्होंने पहले से प्लान खरीदा है, उन्हें इसका बेनिफिट मिलता रहेगा.

Advertisement
X
Vodafone Idea ने बंद किया आपना प्रीमियम पोस्टपेड प्लान
Vodafone Idea ने बंद किया आपना प्रीमियम पोस्टपेड प्लान

Vodafone Idea (Vi) ने अपना सबसे प्रीमियम प्लान रिमूव कर दिया है. अगर आप एक पोस्टपेड यूजर हैं, तो Vi के RedX प्लान के बारे में जानते होंगे. कंपनी ने इस प्लान को अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों से रिमूव कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जिन यूजर्स ने पहले से ये रिचार्ज प्लान ले रखा है, उन्हें सर्विस मिलती रहेगी. 

Advertisement

हालांकि, मौजूदा RedX यूजर्स को भी Vi मोबाइल ऐप पर प्लान नहीं दिख रहा है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस प्लान को बंद करने की कोई जानकारी नहीं दी है.

क्या Vi Store से मिलेगा प्लान?

Telecom talk की मानें तो कस्टमर केयर एक्सीक्यूटिव ने बताया है कि ये प्लान्स अभी भी मिल रहे हैं. इसके लिए यूजर्स को Vi के स्टोर पर जाना होगा. वोडाफोन आइडिया का ये रिचार्ज प्लान सबसे ज्यादा बेनिफिट्स वाला प्लान था, जिसे कंपनी ऑफर करती थी.

टेलीकॉम ऑपरेटर ने बिना किसी जानकारी के इस प्लान को अपने पोर्टफोलियो से रिमूव कर दिया है. कयास हैं कि कंपनी इस प्लान को नई ब्रांडिंग के साथ लॉन्च कर सकती है. या फिर कंपनी अपने सभी प्लान्स को रिवैम्प कर सकती है. 

सबसे ज्यादा बेनिफिट्स वाला प्लान था

Vi का ये रिचार्ज प्लान पोस्डपेड यूजर्स के लिए काफी खास और प्रीमियम था. इस प्लान में यूजर्स को कई तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं. वहीं दूसरी तरफ RedX रिचार्ज प्लान 6 महीने के लॉकइन पीरियड के साथ आता है.

Advertisement

वैसे जिन लोगों ने इस प्लान को पहले से खरीद रखा है, उन्हें फिलहाल इसकी सुविधा मिलती रहेगी. आगे क्या होगा इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. वोडाफोन आइडिया इस वक्त देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है.

फिलहाल कंपनी कई चुनौतियों से जूझ रही है. जहां जियो और एयरटेल ने अपनी 5G सर्विसेस का ऐलान कर दिया है. वोडाफोन आइडिया ने अपनी 5G सर्विस को लेकर कोई तय तारीख या टाइम लाइन नहीं बताई है. कंपनी पहले ही कह चुकी है कि उनकी 5G सर्विस यूज केस को ध्यान में रखकर लॉन्च होगी.

Advertisement
Advertisement