Vu ने भारतीय बाजार में अपने नए टीवी मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है. ब्रांड ने Vu VIBE QLED TV को लॉन्च किया है, जो इंटीग्रेटेड साउंडबार के साथ आने वाला दुनिया का पहला टीवी है. इस टीवी को Vu डिजाइन सेंटर में डेवलप किया गया है. इसमें इन-बिल्ट साउंडबार मिलता है, जो TV ऐप्लिफायर सर्किट से सीधे जुड़ा हुआ है.
इससे बेहतर साउंड क्वालिटी का आउटपुट मिलता है. Vu VIBE QLED TV को कंपनी ने अलग-अलग स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है. आप इसे 43-inch, 50-inch, 55-inch और 65-inch साइज में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
ये टीवी तीन साइड बेजल-लेस डिजाइन के साथ आता है. इसे ग्लॉसी ब्लैक कलर में लॉन्च किया है. टीवी वॉल और टेबल दोनों ही मॉउंट के साथ आता है. आप इसे दीवार या टेबल किसी भी जगह पर लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे 43-inch, 50-inch, 55-inch और 65-inch साइज में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Thomson ने लॉन्च किए नए Smart TV और वॉशिंग मशीन, Flipkart Sale से खरीद सकेंगे
इसमें 4K QLED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. डिस्प्ले 400 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें HDR10, HLG, Game Mode, AI पिक्चर बूस्टर, डायनैमिक कॉन्ट्रास्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. टीवी क्वाड कोर AI प्रोसेसर के साथ आता है.
इसके साथ Vu ActiVoice रिमोट मिलता है, जो वॉयस सर्च के साथ आता है. इस पर आपको क्रिकेट और सिनेमा मोड मिलते हैं. टीवी में 16GB स्टोरेज और 2GB RAM दिया गया है. टीवी 88W के साउंड बार के साथ आता है, जो इन-बिल्ट है. ये टीवी Google TV OS पर काम करता है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का नया प्लान, लॉन्च हो सकता है Jio Smart TV, नए OS पर हो रहा काम
Vu VIBE QLED TV की कीमत 30,999 रुपये से शुरू होती है, जो 43-inch मॉडल की है. इसका 50-inch वेरिएंट 35,999 रुपये का है. वहीं 55-inch वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 65-inch मॉडल की कीमत 58,999 रुपये है. इस टीवी को आप Amazon.in और दूसरे प्रमुख रिटेल स्टोर से खरीद सकेंगे.