scorecardresearch
 

सावधान! Mozilla Firefox यूजर्स के लिए सरकारी एजेंसी ने जारी की चेतावनी, तुरंत करें ये काम

Mozilla Firefox ब्राउजर को लेकर सरकारी एजेंसी की ओर से चेतावनी दी गई है. CERT-In ने बताया है कि इसमें मौजूद खामी की वजह से हैकर्स फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement
X
Firefox
Firefox
स्टोरी हाइलाइट्स
  • CERT-In ने जारी की है चेतावनी
  • Mozilla Firefox है पॉपुलर ब्राउजर

Mozilla Firefox ब्राउजर यूजर्स को चेतावनी दी गई है. ये चेतावनी सरकारी एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) की ओर से जारी की गई है. CERT-In ने बताया है कि Mozilla Firefox ब्राउजर में कई खामियां मिली है जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं. 

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार Mozilla प्रोडक्ट्स में मौजूद खामी की वजह से सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन, स्पूफ अटैक, सेंसेटिव इंफोर्मेशन, arbitrary code को एग्जीक्यूट करने में हैकर्स को मदद मिल सकती है. सभी Mozilla Firefox इंटरनेट ब्राउजर वर्जन जो लेटेस्ट Firefox 98 पर नहीं है वो इस खामी की वजह से प्रभावित हो सकते हैं. 

इसके अलावा Mozilla Firefox ESR 91.7 वर्जन से पहले वाले वर्जन और Mozilla Firefox Thunderbird 91.7 वर्जन से पहले वाले वर्जन को इस खामी की वजह से हैकर्स निशाना बना सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- Samsung को बड़ा झटका! 190GB डेटा को हैकर्स ने किया लीक, Galaxy स्मार्टफोन के सोर्स कोड्स भी शामिल

CERT-In ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यूजर्स को Mozilla Firefox वर्जन को लेटेस्ट Firefox 98, Firefox ESR 91.7 और Thunderbird 91.7 पर तुरंत अपडेट कर लेना चाहिए. ये खामी टैक्सट रिफ्लो और थ्रेड शटडाउन की वजह से है. 

Advertisement

CERT-In ने अपने लेटेस्ट एडवाइजरी में बताया है कि मल्टीपल बग की वजह से Mozilla Firefox के पुराने वर्जन वाले यूजर्स सेफ नहीं है. इस वजह से उन्हें जल्द से जल्द अपने Mozilla Firefox ब्राउजर को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर लेना चाहिए. 

CERT-In के अनुसार इन खामी का फायदा उठाकर हैकर्स विक्टिम को रिमोटली निशाना बना सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को स्पेशली क्रॉफ्टेड लिंक या वेबसाइट पर विजिट करने के लिए कहते हैं. खामी का फायदा उठाने के बाद अटैकर्स रिमोटली सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन को बायपास करके जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement