scorecardresearch
 

Cloudflare...वो नाम जिसके ठप होते ही बंद हो जाती हैं दुनियाभर की कई वेबसाइट्स, जानें कैसे करता है काम

Cloudflare का नाम कई लोग नहीं जानते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि इसके ठप होने से दुनियाभर की कई वेबसाइट्स ठप हो जाती हैं और यूजर्स उसको एक्सेस नहीं कर पाते हैं. ऐसा कई बार पहले देखने को भी मिला है. यहां पर आपको आज Cloudflare के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement
X
Cloudflare CDN से कई वेबसाइट को लोकल कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क उपलब्ध करवाता है
Cloudflare CDN से कई वेबसाइट को लोकल कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क उपलब्ध करवाता है

तारीख जून 21, साल 2022...अचानक कई वेबसाइट एक साथ काम करना बंद कर देती हैं. यूजर्स इन वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पाते हैं. इसमें Amazon वेब सर्विस, Zerodha, ट्विटर, Canva, Quora और Udemy जैसी पॉपुलर वेबसाइट्स भी शामिल थी. यहां तक की दुनिया की तमाम इंटरनेशनल न्यूज वेबसाइट्स भी कई घंटों तक के लिए ठप हो गईं. वेबसाइट पर ही नहीं बल्कि आउटेज का असर पॉपुलर बैटल रॉयल शूटिंग गेम Valorant और ओपन वर्ल्ड गेम Genshin Impact पर भी देखने को मिलता है. 

Advertisement

बाद में इस आउटेज के लिए Cloudflare ने माफी मांगी. अब सवाल उठता है कि ऐसा क्या हुआ था कि एक साथ इतनी सारी वेबसाइट्स बंद हो गई थी और माफी Cloudflare ने क्यों मांगी? यहां पर आपको इसके बारे में डिटेल में बताएंगे. सबसे पहले जानते हैं कि आखिर Cloudflare क्या है जिसका असर दुनियाभर की तमाम वेबसाइट्स पर देखने को मिला. 

क्या है Cloudflare?

Cloudflare दरअसल एक अमेरिकी कंपनी है, ठीक वैसे ही जैसे गूगल और फेसबुक हैं. लेकिन इस कंपनी के काम करने का तरीका काफी अलग है. बेसिकली Cloudflare को कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) के तौर पर जाना जाता है. Cloudflare CDN विजिटर के नजदीक उपस्थित डेटा सेंटर से यूजर के लिए डेटा उपलब्ध करवाता है. इससे यूजर को फास्ट वेबसाइट ब्राउजिंग एक्सपीरिएंस मिलता है. 

जानें क्या है ChatGPT जिस से डर गया गूगल!

Advertisement

इसको उदाहरण से ऐसे समझें अगर किसी ने अपनी वेबसाइट पर Cloudflare CDN का यूज किया है और उसका ब्लॉग होस्टिंग सर्वर इंडिया में है. लेकिन, एक जापान का यूजर इसको विजिट करना चाहता है तो उसके लिए Cloudflare CDN अपने जापान के डेटा सेंटर से उस वेबसाइट का डेटा विजिटर के लिए उपलब्ध करवा देगा. 

इससे वेबसाइट काफी फास्ट लोड होगी और यूजर को बेहतर सर्फिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा. इसको ऐसे समझें सभी वेबसाइट्स के सर्वर हर देश में नहीं हो सकते हैं. ऐसा नहीं होने से वेबसाइट लोड लेने में समय लगाएगी और यूजर वेबसाइट को बंद करके दूसरी साइट पर जा सकता है. 

लेकिन, Cloudflare CDN से कई वेबसाइट को लोकल कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क उपलब्ध करवाता है. इससे भारत की वेबसाइट जापानी यूजर के लिए भी उतनी तेज खुलेगी जितनी तेज वो भारतीय यूजर के लिए ओपन होती है. दुनिया की ज्यादातर बड़ी वेबसाइट Cloudflare की सर्विसेज यूज करती हैं. 

Cloudflare CDN के दूसरे फायदे

Cloudflare CDN का उपयोग यूजर्स वेबसाइट की सिक्योरिटी और परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए भी करते हैं. हालांकि, इसकी बेसिक सर्विस फ्री है लेकिन, वेबसाइट की क्षमता और ज्यादा फीचर्स के लिए आपको कंपनी की प्रीमियम सर्विस लेनी होगी जिसके लिए आपको चार्ज देना होगा. 

क्यों डाउन हुई थी एक साथ कई वेबसाइट्स?

Advertisement

अब आपको समझ में आ गया हो गया कि एक साथ कई वेबसाइट्स क्यों डाउन हुई थी. ये सभी वेबसाइट्स Cloudflare CDN की सर्विस ले रखी थी जिस वजह से क्लाउडफ्लेयर में खराबी आने पर इससे जुड़ी वेबसाइट्स पर इसका असर देखने को मिला. जिसको लेकर Cloudflare ने माफी भी मांगी. 

Cloudflare CDN दूसरी भी कई तरह की सर्विस देती है. कंपनी यूजर्स को डोमेन नेम रजिस्ट्रेशन, मीडिया स्ट्रीम करने के लिए होस्टिंग, लोकल नेटवर्क प्रोटेक्शन और दूसरी सुविधाएं देती हैं. इसके अलावा ये वेबसाइट को स्पैम अटैक से भी बचाता है. 

Advertisement
Advertisement