scorecardresearch
 

क्या है Copilot? Microsoft का वो AI टूल, जो बदल सकता है आपकी लाइफस्टाइल

What is Microsoft Copilot: टेक्नोलॉजी जगत में जंग का अगला मैदान तैयार हो गया है. अब भिड़ंत सर्च इंजन का बादशाह बनने के लिए नहीं बल्कि AI की रेस में आगे निकलने की है. जहां गूगल अपने लेटेस्ट AI टूल Gemini की मदद से स्मार्टफोन्स में नए फीचर्स जोड़ रहा है. वहीं माइक्रोसॉफ्ट ने Copilot को लॉन्च करके वर्किंग प्रोफेशनल्स को टार्गेट किया है.

Advertisement
X
Copilot का सपोर्ट Microsoft की कई सर्विसेस के साथ मिलता है.
Copilot का सपोर्ट Microsoft की कई सर्विसेस के साथ मिलता है.

Microsoft Copilot का नाम आपने कई बार सुना होगा. ये एक AI चैटबॉट है, जो आपके लिए बहुत से काम कर सकता है. चाहे किसी वेब पेज की समरी लिखनी हो या फिर कोई तस्वीर बनानी हो. ये चैटबॉट चुटकियों में आपके लिए ये काम कर सकता है. माइक्रोसॉफ्ट तेजी से इसका विस्तार कर रहा है. 

Advertisement

कंपनी अपनी तमाम सर्विसेस से इस AI चैटबॉट का सपोर्ट जोड़ रही है. यानी आप माइक्रोसॉफ्ट Word, Excel, PowerPoint, Outlook और Teams पर इसे इस्तेमाल कर सकेंगे. कंपनी इस टूल को कुछ तरह से अपने तमाम सर्विसेस में जोड़ रही है कि ये हमारी रोजमर्रा की आदतों में गूगल की तरह शामिल हो जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में खास बातें. 

क्या है Microsoft Copilot? 

साल 2023 में हमें AI जगत में बहुत कुछ देखने को मिला है. इससे पहले जहां हर तरफ चर्चा कोरोना महामारी की थी. साल 2022 के आखिर में आए OpenAI के ChatGPT ने पूरी चर्चा का रुख ही बदल दिया. ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने Bing AI को लॉन्च किया. वहीं गूगल ने Bard को लॉन्च किया था. 

खौर अब मुद्दे पर आते हैं और मुद्दा है Copilot. कोपायलट एक ब्रांड है और माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी तमाम AI सर्विसेस को रिब्रांड करके Copilot कर दिया है. यानी Bing AI भी अब Copilot बन चुका है. कंपनी ने इसके लिए अलग से ऐप भी लॉन्च कर दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Microsoft AI के CEO बने मुस्तफा सुलेमान, जानिए कौन हैं ये और क्या है इनका बैकग्राउंड

इसकी मदद से आप माइक्रोसॉफ्ट की तमाम सर्विसेस और दूसरे ऐप्स को बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर ये कहें कि इसकी मदद ले सकते हैं. इस पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जिसकी मदद से आप कोडिंग, कंटेंट क्रिएशन और फोटो क्रिएशन भी कर सकते हैं. कंपनी ने इस पर GPT 4 Turbo मोड भी जोड़ा है. 

क्या Copilot यूज करता है ChatGPT? 

हां, माइक्रोसॉफ्ट अपने AI टूल्स के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करता है. साल 2019 में माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में अरबों डॉलर का निवेश शुरू किया था. वैसे तो OpenAI लंबे समय से AI टूल्स पर काम कर रहा था, लेकिन माइक्रोसॉफ्ट के निवेश के बाद कंपनी के टूल्स सामने आने लगें. चाहे इमेज जनरेटिव टूल DALL-E हो या फिर ChatGPT. 

यह भी पढ़ें: Microsoft Copilot का एंड्रॉयड ऐप हुआ लॉन्च, फ्री में मिलेगा GPT-4 का मजा, जानिए डिटेल्स

बाद में ये दोनों ही टूल्स पॉपुलर होने लगें. ChatGPT इंसानों की तरह बातचीत करने लगा और लोगों को उनके सवालों के जवाब कंप्यूटर की तरह नहीं बल्कि किसी इंसान से बातचीत की स्टाइल में देने लगा. फरवरी 2023 में माइक्रोसॉफ्ट ने रिवील किया कि वे ChatGPT का इस्तेमाल नए Bing के लिए करते हैं. 

Advertisement

कैसे एक्सेस कर सकते हैं Copilot? 

Microsoft Copilot को एक्सेस करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप Copilot ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप Edge ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप ब्राउजर के जरिए इस टूल को एक्सेस करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Edge ब्राउजर ओपन करना होगा. 

यहां आपको होम पेज पर सर्च बार दिखेगा. सर्च बार में ही Copilot का विकल्प नजर आता है, जिस पर क्लिक करके आप इस टूल को एक्सेस कर सकते हैं. वैसे माइक्रोसॉफ्ट ने Windows 11 के लेटेस्ट वर्जन पर Copilot को अलग से जोड़ दिया है. कुछ लैपटॉप्स में आपको इसके लिए अलग से एक बटन दिखेगा. कंपनी ने अपने की-बोर्ड में भी बदलाव किया है. 

कुल मिलाकर Microsoft इस टूल को हमारे रोजमर्रा के काम का हिस्सा बनाना चाहता है. चाहे हम कोई PPT बना रहे हों या फिर किसी Excel पर काम कर रहे हों, हम इसके लिए Copilot का इस्तेमाल करें. कंपनी यही चाहती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement