अमेरिकी टेक कंपनी फेसबुक मेटावर्स बनाने की तैयारी में है. इसके लिए कंपनी 10 हजार लोगों की बहाली करने के प्लान पर काम कर रही है. फेसबुक सीईओ चाहते हैं कि कंपनी को अगले कुछ सालों में लोग मेटावर्स कंपनी के तौर पर जानें.
फेसबुक ने कहा है कि अगले पांच सालों के अंदर यूरोपियन यूनियन में 10 हजार जॉब्स तैयार करेगा. ये रिक्रूटमेंट फेसबुक के मेटावर्स प्लान के तहत की जाएगी.
मेटावर्स पर फेसबुक ही नहीं, बल्कि दुनिया की कई बड़ी कंपनियां निवेश कर रही हैं. मोटे तौर पर आप इसे वर्चुअल रियलिटी की तरह समझ सकते हैं. फेसबुक सीईओ का मानना है कि आने वाले समय में वो लोगों को कुछ ऐसा ला कर देंगे जिससे लोग एक दूसरे के साथ डिजिटल स्पेस में प्रेजेंट रहेंगे.
क्या है फेसबुक मेटावर्स प्लान?
हाल ही में फेसबुक ने मेटावर्स के बारे में अपना प्लान बताया है. दरअसल इसके तहत फेसबुक एक ऐसा वर्चुअल प्लेस तैयार करना चाहता है जहां लोग फिजिकल न होते हुए भी वर्चुअली प्रेजेंट रह सकेंगे.
यहां वर्चुअल रियलिटी का इस्तेमाल किया जाएगा. फेसबुक ही नहीं, बल्कि माइक्रोसॉफ्ट और एपिक गेम्स जैसी कंपनियां बड़े पैमाने पर मेटावर्स में निवेश कर रही हैं.
मार्क जकरबर्ग मेटावर्स को इंटरनेट के नए वर्जन के तौर पर ले रहे हैं. फेसबुक मेटावर्स को नेक्स्ट जेनेरेशन इंटरनेट और कंपनी के लिए नेक्स्ट चैप्टर की तरह मान रही है.
कंपनी इसके लिए अरबों निवेश कर रही है. मार्क जकरबर्ग ने कहा है कि आने वाले सालों में उन्हें उम्मीद है कि लोग फेसबुक को सोशल मीडिया कंपनी के बजाए मुख्य तौर पर मेटावर्स कंपनी की तरह देखेंगे.
जकरबर्ग को लगता है कि मेटावर्स फ्यूचर है और इसलिए वो इस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि फ्यूचर में हम एक ऐसे वर्चुअल इन्वायरमेंट पर काम कर रहे हैं जहां आप डिजिटल स्पेस में लोगों के साथ उपस्थित रहेंगे.
फिलहाल मीटिंग या किसी से बातचीत के लिए या तो वीडियो कॉल या ऑडियो कॉल का ऑप्शन होता है. कंपनी इसे बदल कर वर्चुअल रियलिटी का इस्तेमाल करते हुए मेटावर्स लाने की तैयारी कर रही है.
फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि फेसबुक का मेटावर्स इस तरह की फीलिंग दगा जैसे आप सच में किसी प्लेस पर किसी के साथ मौजूद हों.
फेसबुक मेटावर्स को फेसबुक के हर प्लैटफॉर्म पर ला सकती है. जकरबर्ग का मानना है कि मेटावर्स हर डिवाइस से ऐक्सेस किया जा सकेगा और यूजर्स गेमिंग के लिए मेटावर्स में एंटर कर सकेंगे. यहां तक की काम को लेकर, या अपने दोस्तों के साथ अपना अनुभव शेयर करने के लिए भी मेटावर्स का यूज किया जा सकेगा.