Google I/O 2023 में कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए हैं. इसकी शुरुआत से ही ब्रांड का फोकस AI पर रहा. अल्फाबेट CEO सुंदर पिचाई ने इवेंट की शुरुआत ही AI से की. इवेंट में गूगल ने बताया कि किस तरह से AI आने वाले दिनों में यूजर्स के इंटरनेट यूज के तरीकों को पूरी तरह से बदल कर रख देगा.
अपने ऐनुअल इवेंट में कंपनी ने BARD को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. इस AI चैटबॉट का इंतजार लोगों को लंबे वक्त से था. इसकी वजह है Microsoft का ChatGPT बेस्ड नया BING, जिसमें तमाम सुविधाएं मिलती हैं. Bing और ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google ने जनरेटिव सर्च और BARD लॉन्च किया है.
Google यहां रुकना नहीं चाहता है. कंपनी ने इससे आगे की भी प्लानिंग कर ली है. हम बात कर रहे हैं, Gemini की, जो गूगल के AI वर्ल्ड का फ्यूचर प्लेटफॉर्म होगा. BARD गूगल के लैग्वेंट मॉड्यूल PaLM 2 पर बेस्ड है, जबकि Gemini इससे आगे की कहानी लिखेगा. इसमें यूजर्स को मल्टीमॉडल कैपेबिलिटीज मिलेंगी, जो इससे दूसरे से काफी आगे पहुंचा देगी.
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में इसके बारे में बताया है. कंपनी ने लिखा, 'हम Gemini पर काम कर रहे हैं- हमारा अगला मॉडल ग्राउंड से मल्टीमॉडल तक होगा, जो API इंटीग्रेशन और टूल्स में बहुत प्रभावी होगा. इसका इस्तेमाल मेमोरी और प्लानिंग जैसे फ्यूचर इनोवेशन में किया जा सकेगा. ये प्लेटफॉर्म अभी ट्रेनिंग फेज में है, लेकिन इसकी मल्टीमॉडल क्षमताएं सामने आ चुकी हैं.'
टेस्टिंग और फाइन ट्यूनिंग के बाद कंपनी इसे विभिन्न साइज और कैपेबिलिटीज के साथ लॉन्च करेगी. अब सवाल आता है कि क्या Gemini ChatGPT और Bing AI से बेहतर होगा?
चूंकि, ये मल्टीमॉडल कैपेबिलिटी के साथ आएगा, तो इस पर कई काम किए जा सकेंगे. इसका मतलब है कि ये टेक्स्ट, कोड और ईमेज जनरेट और रीड दोनों कर सकेगा. ChatGPT सिर्फ टेक्स्ट मॉडल है. इसकी मदद से आप ना तो तस्वीर क्रिएट कर सकते हैं ना ही ये तस्वीरों को समझ पाएगा.
इसका मतबल है Gemini का इस्तेमाल बेहतर और बड़े स्तर पर किया जा सकेगा. कुछ ऐसा ही Bing का भी हाल है. Bing में आपको ईमेज क्रिएट के लिए एक अलग लिंक मिलता है, लेकिन चैट के ऑप्शन में आपको ये फीचर नहीं मिलेगा. ऐसे में अगर Gemini इन दोनों फीचर्स को एक साथ लाता है, जो ये दूसरों से आगे निकल जाएगा.