scorecardresearch
 

क्या है सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम? जो खत्म कर देगा FASTag और टोल प्लाजा पर नहीं रोकनी होगी गाड़ी

Satellite Based Toll System: सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी जानकारी हाल में दी है. ऐसे में एक सवाल लोगों के मन में आ रहा है कि ये सिस्टम काम कैसे करेगा और इसका फायदा क्या होगा. फिलहाल भारत में टोल के लिए FASTag का इस्तेमाल किया जाता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
जल्द आएगा भारत में नया टोल सिस्टम
जल्द आएगा भारत में नया टोल सिस्टम

केंद्रीय ट्रांसपोर्ट मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया. टोल प्लाजा पर लगने वाले समय को कम करने के लिए FASTag लॉन्च किया गया था. अब केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जल्द ही वो इस व्यवस्था को हटाकर नई सर्विस लाएंगे, जो सैटेलाइट बेस्ड होगी. यानी सैटेलाइट से ही आपके पैसे कट जाएंगे. 

Advertisement

नितिन गडकरी का दावा है कि ये सर्विस फास्टैग से भी तेज होगी. हालांकि, इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी फिलहाल जारी नहीं की गई है. अब सवाल आता है कि सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम (Satellite based toll system) क्या होता है. 

क्या है Satellite Based Toll System? 

सरकार इस कदम के जरिए सभी फिजिकल टोल को रिमूव करना चाहती है, जिससे एक्सप्रेस-वे पर लोगों को बिना रुके शानदार एक्सपीरियंस मिले. इसके लिए सरकार GNSS बेस्ड टोलिंग सिस्टम का इस्तेमाल करेगी, जो मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम को रिप्लेस करेगा. 

यह भी पढ़ें: ना Toll प्लाजा, ना Fastag, आ रहा नया सिस्टम, नितिन गडकरी ने समझाया प्लान

मौजूदा सिस्टम RFID टैग्स पर काम करता है, जो ऑटोमेटिक टोल कलेक्ट करता है. वहीं दूसरी तरफ GNSS बेस्ड टोलिंग सिस्टम में वर्चुअल टोल होंगे. यानी टोल मौजूद होंगे, लेकिन आपको नजर नहीं आएंगे. इसके लिए वर्चुअल गैन्ट्रीज़ इंस्टॉल किए जाएंगे, जो GNSS इनेबल वीइकल से कनेक्ट होंगे और टोल टैक्स कट जाएगा. 

Advertisement

जैसे ही कोई कार इन वर्चुअल टोल से गुजरेगी, तो यूजर के अकाउंट से पैसे कट जाएंगे. भारत के पास अपने नेविगेशन सिस्टम- GAGAN और NavIC हैं. इनकी मदद से वीइकल्स को ट्रैक करना ज्यादा आसान हो जाएगा. साथ ही यूजर्स का डेटा भी सिक्योर रहेगा. हालांकि, इसके बाद भी कुछ चुनौतियां रहेंगी. जर्मनी, रूस और कई दूसरे देशों में ये सर्विस पहले से उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: FASTag यूज़र्स सावधान! सरकारी एजेंसी ने दी ये सलाह

क्या होगा फायदा और क्या हो सकता है नुकसान? 

सबसे पहले बात फायदे की करते हैं, तो इस सिस्टम के आने से आपका सफर आसान हो जाएगा. यानी आपको टोल के लिए रुकना नहीं पड़ेगा. भले ही FASTag ने टोल पर लगने वाले वक्त को कम किया है, लेकिन इसमें अभी भी वक्त लगता है. साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर कॉस्ट भी कम होगी. यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा. 

वहीं रिस्क या चुनौतियों की बात करें, तो इस सिस्टम के आने के बाद प्राइवेसी एक बड़ा मुद्दा होगा. कई यूजर्स इसका मुद्दा उठा सकते हैं. चूंकि ये सैटेलाइड बेस्ड सर्विस होगी, तो कुछ इलाकों में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. लोगों को इसके बारे में जागरूक करना भी एक बड़ा मुद्दा होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement