WhatsApp एक लगातार अपडेट होने वाला प्लेटफॉर्म है और अब जल्द ही उसमें नया फीचर शामिल होने जा रहा है. इसकी मदद से यूजर्स को टाइम सेविंग में मदद मिलेगी. दरअसल, वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo ने इस फीचर की जानकारी दी है.
wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स को जल्द ही ग्रुप चैट में एक नया ऑप्शन देखने को मिलेगा. इसमें यूजर्स चैटिंग के दौरान एक सिंगल क्लिक से किसी भी नए पार्टिसिपेंट को एड कर सकता है.
रिपोर्ट्स में एक स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किया है, जिसमें वॉट्सऐप ग्रुप में ऊपर की तरफ Add Participants नाम का ऑप्शन नजर आ रहा है. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से ग्रुप में नए यूजर्स को शामिल कर सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः WhatsApp पर आ रही +92, +84, +62 जैसे नंबर्स से कॉल्स? ऑन कर लें ये सेटिंग
यह फीचर अभी बीटा वर्जन है और उस पर कुछ टेस्टिंग भी जारी है. कुछ यूजर्स को यह फीचर टेस्टिंग के लिए भी दिया है. सभी परीक्षण पूरे होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन में जारी कर दिया जाएगा. हालांकि इसकी लॉन्च डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशइयल ऐलान नहीं किया है.
WhatsApp ने हाल ही में Android 2.23.16.9 बीटा वर्जन में वीडियो मैसेज का अपडेट शामिल किया है. इस फीचर में यूजर्स वीडियो रिकॉर्ड और शेयर कर सकेगा. यह एक शॉर्ट वीडियो होगी. इससे यूजर्स को मैसेज का नया एक्सपीरियंस मिलेगा, जबकि Text और Voice का ऑप्शन पहले से है और इनका इस्तेमाल आम यूजर्स एक लंबे समय से कर रहे हैं. हालांकि वीडियो मैसेज फीचर कितना लोकप्रिय होगा, उसके बारे में अभी कहना जल्दबाजी हो सकती है.