WhatsApp पर जल्द ही आपको Ads देखने को मिल सकते हैं. कंपनी के प्रमुख ने इसके संकेत दे दिए हैं और जल्द ही हमें इस प्लेटफॉर्म पर ऐड्स नजर आना शुरू हो जाएंगे. WhatsApp Ads पर उस दिन से ही चर्चा हो रही है, जब Meta ने इसे खरीदा था. Meta ने इस प्लेटफॉर्म को साल 2014 में 19 अरब डॉलर में खरीदा था.
WhatsApp की शुरुआत Brian Acton और Jan Koum ने की थी. उनका मोटिव नो ऐड्स, नो गेम्स, नो गिमिक था. हाल में ही Meta के वॉट्सऐप हेड Will Cathcart ने एक इंटरव्यू में इसकी जानकारी दी है. एक पब्लिकेशन से बात करते हुए वॉट्सऐप हेड ने खुलासा किया कि यूजर्स को इनबॉक्स में ऐड्स नहीं दिखेंगे, लेकिन ऐसा सभी जगहों के लिए नहीं कहा जा सकता है.
Will Cathcart ब्राजील के पब्लिकेशन Folha De S.Paulo से बातचीत कर रहे थे. बता दें कि ब्राजील वॉट्सऐप का तीसरा सबसे बड़ा बाजार है, जो भारत और इंडोनेशिया के बाद आता है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आने वाले हैं कई नए फीचर्स, मैसेज से लेकर डिजाइन तक होंगे बड़े बदलाव
ब्राजील में वॉट्सऐप के ऑडियो मैसेज और डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. वैसे तो वॉट्सऐप एक्जीक्यूटिव ब्राजील के बाजार की बात कर रहे थे, लेकिन इसका असर ग्लोबल मार्केट में देखने को मिल सकता है.
Will Cathcart से जब ये पूछा गया कि क्या वॉट्सऐप पर यूजर्स को Ads देखने होंगे, तो उन्होंने बताया कि चैट्स और इनबॉक्स में यूजर्स को Ads नजर नहीं आएंगे. क्योंकि कोई भी वॉट्सऐप यूजर अपना इनबॉक्स ओपन करते ही Ads देखना पसंद नहीं करेगा.
हालांकि, Cathcart ने ये भी बताया कि इसका ये मतलब नहीं है कि प्लेटफॉर्म पर कोई ऐड नहीं दिखेगा. रिपोर्ट की मानें तो एक्जीक्यूटिव ने बताया कि पब्लिक चैनल और WhatsApp Status में आने वाले दिनों में Ads देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर आ रहा धांसू फीचर, बना सकेंगे एक्स्ट्रा प्रोफाइल, बदल सकेंगे नाम और फोटो
इसके अलावा कंपनी रेवेन्यू जनरेट करने के दूसरे ऑप्शन भी एक्सप्लोर कर रही है. ये कोई पहला मौका नहीं जब वॉट्सऐप ऐड्स की चर्चा हो रही है. कुछ दिनों पहले भी ऐसी ही एक रिपोर्ट आई थी, जिसे खुद Will Cathcart ने गलत बताया था. दरअसल, Meta की कमाई Ads से ही होती है और वॉट्सऐप उसके सबसे बड़े असेट में से एक है.
ऐसे में बार-बार ये खबरें आती हैं कि वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर Ads दिखाना शुरू कर सकता है. साल 2019 में चर्चा हो रही थी कि कंपनी Instagram की तरह ही वॉट्सऐप स्टेटस और दूसरे जगहों पर Ads दिखाना शुरू कर सकती है.