scorecardresearch
 

WhatsApp और Instagram की सर्विस हुई ठीक, एक महीने में दूसरी बार आई थी दिक्कत

WhatsApp Down: एक महीने में Meta की सर्विसेस दूसरी बार डाउन हुई हैं. वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम दोनों की सर्विसेस देर रात प्रभावित हुईं थी, जिन्हें ठीक कर लिया गया है. लगभग 40 हजार यूजर्स ने डाउन डिटेक्टर पर Meta की सर्विसेस ठप होने की जानकारी दी थी. कुछ दिनों पहले भी फेसबुक और इंस्टाग्राम की सर्विसेस एक घंटे से ज्यादा वक्त तक ठप रही थी.

Advertisement
X
एक महीने में दूसरी बार Meta की सर्विसेस प्रभावित हुई हैं.
एक महीने में दूसरी बार Meta की सर्विसेस प्रभावित हुई हैं.

WhatsApp और Instagram की सर्विस ठप होने के बाद अब ठीक हो गई है. 3 अप्रैल 2024 को देर रात 11.30 बजे (भारतीय समयानुसार) वॉट्सऐप की सर्विस प्रभावित हुई थी. इसकी वजह से लोग वॉट्सऐप पर ना तो मैसेज भेज पा रहे थे, ना ही उन्हें मैसेज रिसीव हो रहे थे. 

Advertisement

वहीं इंस्टाग्राम यूजर्स की बात करें, तो उनकी टाइम लाइन रिफ्रेश नहीं हो रही थी. दोनों ही सर्विस अब ठीक हो चुकी है. कंपनी लगभग एक घंटे बाद इन सर्विसेस को रात में ठीक कर लिया था. इसकी जानकारी खुद WhatsApp ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी है. 

एक महीने में दूसरी बार ठप हुईं सर्विसेस

पिछले एक महीने के अंदर ये दूसरा मौका है, जब Meta की सर्विसेस प्रभावित हुई हैं. Down Detector पर देर रात लगभग 40 हजार यूजर्स ने WhatsApp की सर्विसेस ठप होने की शिकायत की थी. वॉट्सऐप ने इस दिक्कत को माना और X पर इसके ठीक होने की जानकारी दी. हालांकि, इंस्टाग्राम की ओर से कोई पोस्ट नहीं किया गया. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp Down: करीब आधे घंटे डाउन रहा WhatsApp, लोगों को मैसेज और कॉल करने में हुई परेशानी

Advertisement

हालांकि, Meta के आधिकारिक पोर्टल पर Cloud API में WhatsApp की सर्विसेस में दिक्कत आने की कई रिपोर्ट्स हैं. ये पोर्टल कंपनी के बिजनेसेस APIs के स्टेटस को ट्रैक करता है. कंपनी वॉट्सऐप की सर्विसेस डाउन होने की वजह नहीं बताई है. कंपनी ने ये जानकारी जरूर दी है कि उनकी सभी सर्विसेस अब काम कर रही हैं. 

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे थे शिकायत

WhatsApp Down के दौरान हजारों यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी पोस्ट किया है. वहीं कई यूजर्स ने सर्विसेस डाउन होने की वजह से मीम शेयर करना शुरू कर दिया. X पर #WhatsAppDown भी ट्रेंड कर रहा था. पिछले महीने भी हमें ऐसा ही कुछ देखने को मिला था. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने जारी किया अपडेट, पूरी तरह से बदल गया है लुक, मिलेंगे नए फीचर्स

उस वक्त Facebook और Instagram की सर्विसेस डाउन हो गई थी. यहां तक की यूजर्स के अकाउंट्स लॉगआउट हो रहे थे और वे दोबारा इसे एक्सेस भी नहीं कर पा रहे थे. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस आउटेज की वजह अंडरसी फाइबर ऑप्टिक्स केबल में खराबी थी. 

इस दिक्कत का ज्यादा असर अमेरिका और यूरोप में लोगों पर पड़ा था. भारत में भी लोग इस आउटेज के प्रभावित हुए थे, लेकिन ये घटना रात की थी, तो भारतीय यूजर्स की संख्या कम थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement