scorecardresearch
 

अब हिंदी में खुद ट्रांसलेट हो जाएगा WhatsApp मैसेज, आ रहा है नया फीचर

Whatsapp Automatic Translation फीचर ला रहा है. इस फीचर की मदद से यूजर्स बड़ी ही आसानी से अनजान लैंग्वेज में आने वाले मैसेज और शब्दों को पढ़ सकेंगे. यह फीचर मैनुअल नहीं ऑटोमैटिक काम करेगा. इसकी जानकारी WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने शेयर की है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Image generated using AI.
Image generated using AI.

WhatsApp पर बड़ा अपडेट आने वाला है. इसकी मदद से यूजर्स किसी भी अनजान विदेशी भाषा के यूजर्स के साथ आसानी से चैट कर सकेंगे. WhatsApp के अपकमिंग फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट  WABetaInfo के मुताबिक,  Meta अपने ऐप में ट्रांसलेशन फीचर पर काम कर रहा है. यहां यूजर्स खुद तय कर सकते हैं कि उन्हें ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का फीचर चाहिए या नहीं. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. इसका फोकस ट्रांसलेट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है. इस फीचर को लाने का मकसद यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है. 

ऑटोमैटिक काम करेगा WhatsApp का ये फीचर 

रिपोर्ट के मुताबिक, आप लोगों के पास कोई मैसेज आता है, जो आपकी भाषा का नहीं है और उसे आप समझ नहीं पा रहे हैं तो उसे ट्रांसलेट करने के लिए पहले सिलेस्ट करते हैं, फिर उसे ट्रांसलेट करते हैं. इसकी जगह आप ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन का फीचर चुन सकते हैं, जो सभी इनकमिंग मैसेज को ऑटोमैटिक ट्रांसलेट करता है. बेहतर रिजल्ट के लिए आपको WhatsApp के अंदर लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना होगा, अगर जरूरत पड़ती हो. 

यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर आपकी फोटो को एडिट करेगा मेटा AI, जानें कैसे करेगा काम?

ओरिजनल और ट्रांसलेट मैसेज देख सकेंगे 

इस फीचर के आने के बाद आपको ट्रांसलेट मैसेज चैट बबल के अंदर नजर आएगा, जिसमें साफ लिखा होगा कि यह ट्रांसलेटेड हो चुका है. यहां आप आसानी से ओरिजनल मैसेज और ट्रांसलेटेड वर्जन भी देख सकेंगे. ऐसे में भाषा बदलने पर कोई गलत जानकारी नहीं फैलेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: WhatsApp लाया नया फीचर, अब साइबर ठगी से बचना होगा आसान, ऐसे करेगा काम

हिंदी समेत इन भाषाओं को सपोर्ट 

शुरुआत में कुछ भाषाओं को सपोर्ट मिलेगा. इसमें हिंदी, इंग्लिश, अरबी, पुर्तगाली (ब्राजील), रूसी का नाम भी शामिल है. भविष्य में आने वाले अपडेट के तहत इसमें और भी लैंग्वेज को शामिल किया जाएगा. WhatsApp का यह फीचर जल्द ही दस्तक देगा, लेकिन अभी तक किसी टाइम लाइन का जिक्र नहीं किया गया है. आने वाले दिनों में वीडियो नोट फीचर भी लॉन्च होगा, जिसको लेकर कई बार जानकारी सामने आ चुकी है. WhatsApp ने हाल ही में फेवरेट चैट का फीचर रोलआउट किया है. यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा.  

Live TV

Advertisement
Advertisement