WhatsApp ने चैट बैकअप के लिए भी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन जारी कर दिया है. अब तक सिर्फ वॉट्सऐप चैट्स में ही ये एन्क्रिप्शन दिया जाता था.
दरअसल एंड टु एंड एन्क्रिप्शन की वजह यूजर्स की चैट कोई दूसरा ऐक्सेस नहीं कर सकता. यानी जो सेंडर और रीसिवर है उनके अलावा न वॉट्सऐप और न ही कोई एजेंसी इन चैट्स का ऐक्सेस ले सकती है.
कई बार आपने सुना होगा कि वॉट्सऐप चैट्स लीक हो गई हैं. दरअसल ज्यादातर समय वॉट्सऐप चैट्स बैकअप से ही लीक होती हैं, क्योंकि बैकअप में अब तक एंड टु एंड एन्क्रिप्शन नहीं दिया जाता था.
कंपनी ने कहा है कि वॉट्सऐप चैट बैकअप में एंड टु एंड एन्क्रिप्शन आने के बाद अब बैकअप भी कोई नहीं पढ़ पाएगा. जिस प्लैटफॉर्म पर वॉट्सऐप चैट्स बैकअप हो रहे हैं वो भी आपके बैकअप नहीं पढ़ सकता है.
WhatsApp में ऐसे एनेबल करें एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप
अपने मोबाइल फोन में वॉट्सऐप ओपन करके सेटिंग्स सेक्शन में जाएं. यहां चैट्स पर क्लिक करें और चैट बैकअप ऑप्शन में जाएं.
चैट बैकअप ऑप्शन में एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप का ऑप्शन मिलेगा. यहां टैप करके नेक्स्ट करें. इसके बाद आपको एक एन्क्रिप्शन की या पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा.
एन्क्रिप्शन की या पासवर्ड क्रिएट करने के बाद Done पर टैप करें. इसके बाद वॉट्सऐप एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप तैयार कर लेगा. इसमें थोड़ा समय लग सकता है.
ध्यान में रखने वाली बात ये है कि अगर आप बैकअफ का एन्क्रिप्शन की या पासवर्ड भूल जाएंगे तो आप फिर कभी वॉट्सऐप चैट्स रिस्टोर नहीं कर पाएंगे.