scorecardresearch
 

WhatsApp का बड़ा एक्शन, बंद किए 70 लाख भारतीय अकाउंट, कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती

WhatsApp ने 71 लाख भारतीय अकाउंट्स को बंद कर दिया है. कंपनी ने यह एक्शन पॉलिसी उल्लंघन और रिपोर्ट्स मिलने के बाद लिया है. यह जानकारी कंपनी ने अपनी मंथली रिपोर्ट में दी और बताया कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच में इन अकाउंट्स को बैन किया है. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
WhatsApp ने बंद किए 71 लाख भारतीय अकाउंट.
WhatsApp ने बंद किए 71 लाख भारतीय अकाउंट.

WhatsApp ने कुछ भारतीय अकाउंट्स पर बड़ा एक्शन लिया है और उन्हें बैन कर दिया है. यह संख्या 71 लाख है और बैन होने के बाद वे इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. रिपोर्ट से पता चला है कि इनमें से अधिकतर अकाउंट साइबर फ्रॉड और स्कैम से संबंधित हैं, जबकि अन्य लोगों ने WhatsApp की पॉलिसी का उल्लंघन किया है. 

Advertisement

WhatsApp ने अपनी मंथली रिपोर्ट को जारी किया. Meta के मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने खुलासा किया है कि उसने करीब 71 लाख भारतीय अकाउंट को बैन कर दिया है. ये अकाउंट 1 अप्रैल 2024 से लेकर 30 अप्रैल 2024 तक के बीच किए गए हैं. इन लोगों ने ऐप का गलत इस्तेमाल किया है. साथ ही कंपनी ने बताया कि अगर आगे भी यूजर्स कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करेंगे, तो उन्हें भी बैन किया जाएगा. 

WhatsApp फॉलो करता है एडवांस लर्निंग मशीन 

WhatsApp ने टोटल 71,82,000 अकाउंट को बैन किया है. ये सभी अकाउंट 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2024 के बीच में बंद किए गए हैं. दरअसल, कंपनी एडवांस मशीन लर्निंग और डेटा एनालाइज करता है, जिससे संदिग्ध गतिविधि वाले अकाउंट की पहचान की जाती है. भारत समेत दुनियाभर में इसके अरबों यूजर्स हैं, जो डेली इस ऐप का इस्तेमाल करते  हैं और एक दूसरे को मैसेज, फोटो, वीडियो और ऑडियो मैसेज आदि भेजते हैं.     

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक फीचर को लेकर सरकार से भिड़ गया WhatsApp, क्या देश से जाना ही है विकल्प?

अप्रैल 2024 में WhatsApp को करीब 10 हजार रिपोर्ट्स मिली हैं, जो अलग-अलग नियम का उल्लंघन कर रहे थे. इसमें से सिर्फ 6 अकाउंट्स पर रिपोर्ट्स से आधार पर एक्शन लिया है और कई अभी प्रोसेस से गुजर रहे हैं. यह दिखाता है कि अकाउंट बैन के लिए कंपनी स्ट्रांग क्राइटेरिया का इस्तेमाल करती है. 

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में निवेश का झांसा, मोटी कमाई का लालच... WhatsApp के जरिए ऐसे लगाया 9 करोड़ का चूना

WhatsApp अकाउंट्स को क्यों करता है बैन?  

WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए कुछ यूजर्स पर सख्त एक्शन लेता है और उन्हें बैन करता है. बैन करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करना भी इसमें शामिल है, इसमें Spam, Scam, गलत जानकारी और नुकसान पहुंचाने वाला कंटेंट पब्लिश करने वालों पर एक्शन लिया जाता है. इसके अलावा अगर कोई देश के कानून तो तोड़ता है, तो उसपर भी एक्शन लिया जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement