WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इस वजह से हैकर्स की नजर इस पर रहती है. अब एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp की एक खामी से iPhone और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स दोनों को ही प्रभावित हो सकते हैं. एक सिक्योरिटी फर्म के अनुसार WhatsApp इमेज फिल्टर बग से यूजर्स को नुकसान पहुंच सकता था.
इसको लेकर एक अच्छी बात ये है कि WhatsApp ने इस इशू को फिक्स कर लिया है. इस बग से हैकर्स यूजर की पर्सनल जानकारी एक्सेस कर सकते थे.
सिक्योरिटी फर्म Check Point Research के अनुसार WhatsApp ने इस खामी को फिक्स कर दिया है. इससे हैकर्स वॉट्सऐप मेमोरी से सेंसेटिव जानकारी पढ़ सकते हैं. इसमें वॉट्सऐप इमेज फिल्टर का भी यूज किया जाता था.
इसका गलत फायदा हैकर्स उठा सकते थे. वो यूजर को क्रॉफ्टेड इमेज भेज कर उनके डिवाइस को अफैक्ट कर सकते थे. इससे साइबर क्रिमिनल्स को पर्सनल अकाउंट और WhatsApp मेमोरी को रीड करने का एक्सेस मिल जाता था.
WhatsApp के अनुसार ये वल्नेरिबिलिटी थ्योरिटिकल है. इस वल्नेबिलिटी के मिसयूज का कोई सबूत नहीं मिला है. कंपनी ने इसे फिक्स कर दिया है ताकि स्कैमर्स इस बग का फायदा उठा कर यूजर्स को टारगेट ना कर सकें.
सिक्योरिटी फर्म के अनुसार WhatsApp को इसके बारे में पिछले साल नवंबर में ही बता दिया गया था. इसको इस साल जनवरी में उपलब्ध हुए WhatsApp वर्जन 2.21.1.13 में फिक्स कर दिया गया था. वॉट्सऐप उन यूजर्स को बल्क कर रहा है जो लेटेस्ट वर्जन पर उपलब्ध नहीं है. यानी माना जा सकता है कि अब सभी यूजर्स इस बग से सेफ है.