scorecardresearch
 

WhatsApp पर भी मिलेगा 'ब्लू टिक' वेरिफिकेशन बैज, भारत में शुरू हुई सर्विस

How to get blue tick verified on WhatsApp: वॉट्सऐप पर भी आपको इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ब्लू टिक वेरिफिकेशन बैज मिलेगा. Meta ने इस सर्विस को भारत और दूसरे देशों में लॉन्च कर दिया है. इस सर्विस का फायदा उठाकर कोई यूजर अपने अकाउंट को वेरिफाई करा सकता है. आइए जानते हैं वॉट्सऐप ब्लू टिक वेरिफिकेशन की डिटेल्स.

Advertisement
X
WhatsApp पर भी मिलेगा वेरिफिकेशन बैज (AI Image)
WhatsApp पर भी मिलेगा वेरिफिकेशन बैज (AI Image)

Meta वेरिफाइड फीचर को अब WhatsApp तक एक्सडेंड कर दिया गया है. भारत में WhatsApp Business अकाउंट्स अब ब्लू टिक वेरिफिकेशन खरीद सकेंगे. इसकी मदद से यूजर्स जेनविन बिजनेस अकाउंट्स को आइडेंटिफाई कर सकेंगे. इस फीचर को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था.

Advertisement

इसकी मदद से इंडीविजुअल या फिर बिजनेसेस फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह ही लेगेसी ब्लू टिक मार्क को वॉट्सऐप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अब इस फीचर को भारत और दूसरे देशों में शुरू किया गया है. 

Meta के इस फीचर के बारे में Mark Zuckerberg ने खुद जानकारी दी है. उन्होंने अपने वॉट्सऐप चैनल पर इसे शेयर किया है. इसके अलावा WhatsApp के हेड Will Cathcart ने भी इसके बारे में अपने वॉट्सऐप चैनल पर जानकारी दी है. 

क्या है इस फीचर का फायदा? 

Meta वेरिफाइड एक प्रॉसेस है, जिसमें कंपनी मैन्युअली किसी अकाउंट की तमाम डिटेल्स को चेक करती है, जिससे उसकी ऑथेंटिसिटी का पता चलता है. जब कोई अकाउंट सभी मापदंडों पर खरा उतरता है, तो Meta उसे वेरिफिकेशन बैज (ब्लू टिक) देता है. 

WhatsApp

यह भी पढ़ें: WhatsApp यूजर्स फ्री में यूज करेंगे ये जबरदस्त फीचर

Advertisement

हालांकि, इसके लिए अकाउंट होल्डर को मंथली सब्सक्रिप्शन फीस देनी होती है. यही सुविधा अब वॉट्सऐप पर भी मिलेगी. पहले भी WhatsApp पर वेरिफिकेशन बैज मिलता था, लेकिन वो API बेस्ड प्रॉसेस था. ये फीचर सिर्फ मेटा से जुड़े हुए छोटे बिजनेस पार्टनर्स को मिलता था. 

जल्द ही आएंगे कई नए फीचर्स

मेटा वेरिफाइड का सभी बिजनेस अकाउंट के लिए उपलब्ध होने से छोटे बिजनेसेस को मदद मिलेगी. वो अपनी ऑथेंटिसिटी बना सकेंगे. बता दें कि Meta Verified पेड प्रोग्राम को 10 लाख से ज्यादा यूजर्स मिल चुके हैं और वॉट्सऐप पर इसके आने से यूजर्स की संख्या बढ़ेगी. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp में क्रिएट होंगी AI फोटोज, जानें क्या है ये नया फीचर

WhatsApp Business अकाउंट पर जल्द ही यूजर्स को वॉयस कॉल का ऑप्शन मिलेगा. यूजर्स वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंट पर सीधे वॉयस कॉल कर सकेंगे. ये फीचर यूजर्स को इंस्टैंट और हाई क्वालिटी सेल सपोर्ट देने के लिए जोड़ा जा रहा है. मेटा और भी दूसरे फीचर्स को वॉट्सऐप बिजनेस पर जोड़ेगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement