scorecardresearch
 

WhatsApp में आ रहा है मैसेंजर और इंस्टाग्राम का ये बड़ा फीचर, ऐसे कर सकेंगे यूज

WhatsApp में आने वाले समय में फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम की तरह चैट्स पर इमोजी रिएक्शन दे सकते हैं. ये फीचर कई लिहाज से काफी दिलचस्प है. क्योंकि इस फीचर के बाद से मैसेंजर और इंस्टाग्राम के कुछ और फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • WhatsApp में आ रहा है चैट रिएक्शन फीचर
  • WhatsApp चैट्स में कर सकेंगे इमोजी से रिएक्ट

WhatsApp में एक बड़ा फीचर आ रहा है. दरअसल काफीस समय से ये चर्चा थी कि फेसबुक मैसेंजर और इंस्टाग्राम की तरह ही WhatsApp चैट्स में भी इमोजी रिएक्शन का फीचर दिया जाएगा. 

Advertisement

WhatsApp के फीचर्स पर बारीकी से नजर रखने वाले WABetainfo ब्लॉग पर ये जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स को चैट्स में इमोजी रिएक्शन का फीचर दिया जा रहा है. 

टिप्सटर के मुताबिक WhatsApp चैट्स में टोटल 6 रिएक्शन का ऑप्शन दिया जाएगा. इनमें लाइक, लव, लाफ, सर्प्राइज्ड, सैड और थैंक्स शामिल है. अगर आप इंस्टाग्राम या मैसेंजर यूज करते हैं तो आपने चैट्स रिक्शन्स देखे होंगे. यहां भी इसी तरह का फीचर दिया जाएगा. 

WABetainfo के मुताबिक फिलहाल ये लिमिटेड यूजर्स को दिया जा रहा है. फिलहाल ये भी साफ नहीं है कि ये फीचर ग्रुप चैट्स के लिए होगा, इंडिविजुअल के लिए होगा या फिर दोनों के लिए ही लागू होगा. 

इस फीचर को बीटा टेस्टर्स फिलहाल यूज कर रहे हैं और इसे Android के WhatsApp Version 2.22.8.3 में दिया गया है. वॉट्सऐप से ही जुड़ी दूसरी खबर की बात करें तो कंपनी ने मल्टी डिवाइस फीचर जारी कर दिया है. अब एक साथ एक से ज्यादा डिवाइस में एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को यूज किया जा सकता है. 

Advertisement

मल्टी डिवाइस फीचर के तहत अगर मोबाइल में इंटरनेट ना हो तो भी वेब ब्राउजर में वॉट्सऐप यूज किया जा सकता है. इससे पहले तक अगर मोबाइल में इंटरनेट ना हो तो वॉट्सऐप वेब में भी वॉट्सऐप नहीं यूज किया जा सकता था. 

 

Advertisement
Advertisement