scorecardresearch
 

WhatsApp Down: दुनियाभर में आधी रात बंद पड़ गया WhatsApp, 10 दिन पहले भी ठप हुई थी सर्विस

WhatsApp Down: वॉट्सऐप बुधवार रात (भारतीय समयनुसार) को अचानक डाउन हो गया, इस वजह से पूरी दुनिया में मौजूद लाखों यूजर्स प्रभावित हुए. सर्विस डाउन के दौरान यूजर्स मैसेज सेंड नहीं कर पाए. WhatsApp के डाउन होते ही कई यूजर्स ने ट्विटर पर #whatsappdown का इस्तेमाल करके अपनी-अपनी परेशानियों को लिखा. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
X
WhatsApp Down: वॉट्सऐप पूरी दुनिया में डाउन सेंड नहीं हुए मैसेज. (फाइल फोटो)
WhatsApp Down: वॉट्सऐप पूरी दुनिया में डाउन सेंड नहीं हुए मैसेज. (फाइल फोटो)

WhatsApp Down: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक बार फिर डाउन हुआ. इस महीने ये दूसरी बार हुआ है, जब वॉट्सऐप की सर्विसेस प्रभावित हुई हैं. बुधवार देर रात (भारतीय समयानुसार) अचानक WhatsApp Down ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. 

Advertisement

दुनियाभर के हजारों यूजर्स ऐप के काम नहीं करने की शिकायत कर रहे थे. अमेरिका, यूके, भारत और पाकिस्तान समेत दुनियाभर के तमाम रीजन्स में वॉट्सऐप यूजर्स पर इस आउटरेज का प्रभाव पड़ा है. 

ऐप की सर्विस डाउन होने की वजह यूजर्स न तो मैसेज सेंड कर पा रहे थे और न ही उन्हें मैसेजस रिसीव हो रहे थे. हालांकि, घंटों डाउन रहने के बाद वॉट्सऐप ने अपनी सर्विस को रिस्टोर कर लिया है. अब आपको इस पर कोई दिक्कत नजर नहीं आएगी.

हजारों यूजर्स ने की शिकायत

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com पर हजारों यूजर्स ने वॉट्सऐप सर्विसेस डाउन होने की जानकारी दी है. भारत में 16 हजार से अधिक और अमेरिका में 37 हजार से ज्यादा लोगों ने आउटेज को रिपोर्ट किया है.

किस वजह से डाउन हुई सर्विस

WhatsApp Down होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. कंपनी ने सर्विस के रिस्टोर होने पर सिर्फ इतनी जानकारी दी कि कनेक्टिविटी में आ रही दिक्कत को अब सुधार लिया गया है. ये कोई पहला मौका नहीं है जब वॉट्सऐप की सर्विसेस डाउन हुई हैं. 

Advertisement

इससे पहले 11 जुलाई को भी वॉट्सऐप की सर्विस डाउन हुई थी. हालांकि, उस वक्त फेसबुक, इंस्टाग्राम ऐप्स पर भी प्रभाव पड़ा था. पिछले साल भी वॉट्सऐप डाउन होने की एक बड़ी घटना सामने आई थी, जिसमें यूजर्स घंटों इस प्लेटफॉर्म को यूज नहीं कर पाए थे. 

उस वक्त टेलीग्राम और सिग्नल के डाउनलोड्स में भी काफी इजाफा हुआ था. इसकी वजह घंटों तक वॉट्सऐप की सर्विस का रिस्टोर ना होना था. WhatsApp ने भी इस समस्या के ठीक होने की जानकारी ट्वीट कर के दी है. 

कितने बजे हुआ डाउन 

डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, वॉट्सऐप डाउन होने प्रोब्लम करीब 1.33 AM IST(भारतीय समयनुसार) पर शुरू हुई. इस दौरान मोबाइल ऐप और WhatsApp Web दोनों की सर्विस डाउन रही. यूजर्स को मैसेज सेंड करने और रिसीव करने में परेशानी का सामना करना पड़ा. 

WhatsApp ने किया ट्वीट 

ट्विटर पर आया #whatsappdown

WhatsApp के डाउन होते ही कई यूजर्स ने ट्विटर पर #whatsappdown का इस्तेमाल करके अपनी-अपनी परेशानियों को लिखा. इस दौरान कई लोगों ने कई ट्वीट किए. कुछ ने इस पर मेजदार मीम्स भी शेयर किए. एक यूजर्स ने पोस्ट किया कि WhatsApp डाउन और ट्विटर की तरफ भागे लोग. 

भारत समेत दुनियाभर के लोगों ने की रिपोर्ट 

रॉयटर्स ने बताया कि दुनियाभर से इस मैसेजिंग ऐप के डाउन होने की रिपोर्ट सामने आई हैं. भारत से करीब 15 हजार लोगों ने बताया कि उन्हें मैसेजिंग ऐप चलाने में परेशानी आ रही थी. वहीं अमेरिका से 37 हजार से ज्यादा लोगों ने वॉट्सऐप के डाउन होने की जानकारी दी. वहीं ब्रिटेन से 1.77 लाख यूजर्स ने इस समस्या की जानकारी दी है. यूजर्स ने बताया कि उन्हें मैसेज सेंड और रिसीव नहीं हो रहे हैं. कई लोगों ने बताया कि एरर आ रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement