scorecardresearch
 

WhatsApp Down: नहीं काम कर रहा वॉट्सऐप, मैसेजिंग के लिए इन ऐप्स का कर सकते हैं इस्तेमाल

WhatsApp Alternative Apps: वॉट्सऐप का इस्तेमाल भारत समेत दुनिया की बड़ी आबादी करती है. किसी को मैसेज करना हो या फिर वीडियो कॉल बहुत से लोगों के लिए पहला विकल्प वॉट्सऐप होता है. हालांकि, आज वॉट्सऐप की सर्विस भारत में काफी देर से ठप है. बहुत से यूजर्स इसकी सर्विसेस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में आप इसके अल्टरनेटिव ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement
X
भारत में बड़ी संख्या में लोग WhatsApp यूज नहीं कर पा रहे हैं
भारत में बड़ी संख्या में लोग WhatsApp यूज नहीं कर पा रहे हैं

WhatsApp की सर्विस डाउन हो गई है. बड़ी संख्या में यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं. डाउनडिटेक्टर की वेबसाइट के मुताबिक, खबर लिखते हुए 25 हजार से ज्यादा लोग इसकी शिकायत कर चुके थे. वॉट्सऐप की सर्विस पहले भी कई बार डाउन हुई है, लेकिन ये दिक्कत ज्यादा वक्त तक नहीं रहती है. वॉट्सऐप की सर्विस दोपहर लगभग 12.36 बजे से डाउन है. 

Advertisement

ऐप की सर्विस भारत, मिडिल ईस्ट और अफ्रिका समेत दुनिया के कई हस्सों में डाउन है. आज की बात करें तो वॉट्सऐप की मैसेजिंग सर्विसेस लगभग 30 मिनट्स से ठप पड़ी हैं. कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. वहीं ट्विटर पर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स WhatsApp की सर्विस ठप होने की शिकायत कर रहे हैं. 

एजेंसी रिपोर्ट्स की मानें, तो मेटा के स्पोकपर्सन ने बताया है कि उन्हें इस मौजूदा समस्या की जानकारी है और वे इसे ठीक करने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया, 'WhatsApp जल्द ही सभी के लिए रीस्टोर हो जाएगा.'

इससे बचने के लिए आप किसी दूसरे अल्टरनेटिव ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इंस्टैंट मैसेज प्लेफॉर्म की सर्विस सिर्फ वॉट्सऐप पर ही नहीं बल्कि कई दूसरे ऐप्स पर भी मिलती है. इन ऐप्स को आप WhatsApp के अल्टरनेटिव के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन ऐप्स की डिटेल्स. 

Advertisement

Telegram 

वॉट्सऐप के विकल्प के रूप में इस ऐप का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है. वैसे को आपको इस प्लेटफॉर्म पर वॉट्सऐप के कहीं ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. इस पर आपको चैनल्स और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. खौर ज्यादा फीचर होने के बाद भी इस ऐप का इस्तेमाल वॉट्सऐप जितनी तादाद में लोग नहीं करते हैं. ये ऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों ही प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध है.

Signal 

WhatsApp के अल्टरनेटिव के तौर पर इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है. प्राइवेसी और सिक्योरिटी के मामले में ये ऐप वॉट्सऐप से पहले से कई फीचर्स ऑफर करता है. अगर आप WhatsApp का विकल्प चाहते हैं, तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप iOS और Android दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. 

Discord

वैसे तो इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के रूप में नहीं हुई थी. बल्कि ये फेलो गेमर्स से चैटिंग के लिए बनाया गया था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल आप वॉट्सऐप के अल्टरनेटिव के तौर पर भी कर सकते हैं. इसका DM फीचर बहुत से लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है. इस ऐप को आप एंड्रॉयड, iOS, विंडोज, Linux, MacOS सभी पर इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Snapchat

इस ऐप पर आपको वॉट्सऐप जैसी नहीं बल्कि इंस्टाग्राम की तरह फीलिंग आएगी, लेकिन आप इसका इस्तेमाल इंस्टैंट मैसेजिंग करने के लिए कर सकते हैं. इस ऐप को आप एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement