scorecardresearch
 

सावधान! WhatsApp पर आ रहे फेक शादी के कार्ड, चोरी-छिपे बैंक खाता खाली कर रहे हैं साइबर ठग

WhatsApp पर एक नए प्रकार का साइबर फ्रॉड सामने आया है, जहां साइबर ठग भोले-भाले लोगों को चूना लगाने के लिए APK File का नाम बदलकर wedding card के नाम से भेज रहे हैं. असल में यह एक एक स्कैम है, जिसकी वजह से बीकानेर में एक शख्स को 4.50 लाख रुपये का चूना लगा है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

Advertisement
X
whatsApp पर आ रहे हैं फेक वेडिंग कार्ड. (Photo: AI Image)
whatsApp पर आ रहे हैं फेक वेडिंग कार्ड. (Photo: AI Image)

शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, जिसमें बहुत से लोगों के पास WhatsApp पर शादी का कार्ड आता है. क्या आप जानते हैं कि साइबर ठग ने इन शादी के कार्ड को भी नहीं छोड़ा है और वे इनका इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहे हैं. आमतौर पर अगर घर आकर कोई निमंत्रण नहीं देता है तो WhatsApp पर शादी का कार्ड भेजकर इनवाइट किया जाता है. 

Advertisement

साइबर ठग WhatsApp के माध्यम से शादी का निमंत्रण कार्ड के नाम से APK फाइल भेज रहे है, जिसके बाद बैंक खाते खाली हो रहे है. साइबर फ्रॉड के जानकारों का कहना है कि आमलोग APK फाइल को जाने अनजाने में ओपन करते है, जिसके बाद वे डिवाइस में ऑटो इंस्टॉल हो जाती है.

फोन का ऐसे लेते हैं एक्सेस 

इसके बाद डिवाइस का एक्सेस साइबर अपराधियों के पास चला जाता है. इससे साइबर अपराधी हमारे फोन के मैसेज रीड कर लेते हैं, जिसमें सेंसिटिव फाइनेंशियल इनफॉर्मेशन जैसे OTP, पिन नंबर आदि हैकर्स के पास चले जाते हैं. 

साइबर हैकर्स पहुंचा सकता हैं नुकसान 

मोबाइल फोन का कंट्रोल साइबर हैकर्स के पास जाने की वजह से वे आसानी से बैंक खाते से अनधिकृत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या फंड ट्रांसफर कर सकते हैं. 

बीकानेर में सामने आया ऐसा ही केस? 

बीकानेर से एक पीड़ित कैलाश ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि उसके पास WhatsApp मैसेजिंग ऐप पर एक शादी के कार्ड की फाइल आई थी, जब उसने उसे ओपन कर देखा तो वह किसी जानने वाले का नहीं था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: फेक पुलिस ने किया असली पुलिस वाले को कॉल, साइबर ठगी का वीडियो हुआ वायरल

विक्टिम के बैंक खाते से 4.50 लाख रुपये उड़ाए 

इसके बाद विक्टिम को लगा कि किसी ने गलती से भेज दिया और उसने वहीं उसे छोड़ दिया. चार दिन बाद विक्टिम के बैंक अकाउंट से 4.50 लाख रुपये निकल गए. 

अजमेर से भी आ चुका है ऐसा केस 

इसी तरह अजमेर के मांगलियावास में पीएम किसान निधि की फाइल ओपन करते ही उसके अकाउंट से पैसे निकल गए थे. साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि WhatsApp को भी सुरक्षित रखना बहुत ही जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Google की बड़ी तैयारी, Cyber fraud से बचाएगा ये फीचर, फोन पर ऐसे करेगा काम

कैसे रखें खुद को सेफ? 

अनजाने में APK फाइल आपके फोन में इंस्टॉल हो जाती है तो तुरंत उसे मोबाइल से रिमूव कर देना चाहिए. इसके बाद आपको कोई संदिग्ध एक्टिविटी नजर आती है, तो अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर देना चाहिए. इसके बाद बैंक में पहुंचकर बैंक खाते को फ्रीज करवाएं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement