WhatsApp समय समय पर अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर्स जोड़ता रहता है. इन फीचर्स को स्टेबल वर्जन पर जोड़ने से पहले ऐप डेवलपर्स बीटा वर्जन पर टेस्ट करते हैं. अगर आप एक बीटा यूजर हैं, तो स्टेबल वर्जन यूजर्स से पहले ऐप के कई फीचर्स यूज करने के लिए मिल सकते हैं.
ऐसा ही एक फीचर्स हाल में स्पॉट किया गया है, जो बड़े काम का है. इस फीचर की मदद से आप WhatsApp Group में 1024 पार्टिसिपेंट्स को जोड़ सकेंगे. फिलहाल ये फीचर चुनिंदा WhatsApp Beta यूजर्स को मिल रहा है.
एंड्रॉयड और iOS दोनों ही बीटा यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं. वैसे तो आप अभी वॉट्सऐप ग्रुप में 512 लोगों को ऐड कर सकते हैं, लेकिन जल्द ही ऐप इसकी लिमिट को दोगुना कर देगा.
हालांकि, बीटा वर्जन का ये फीचर कब तक स्टेबल वर्जन पर आएगा, इसकी जानकारी नहीं है. वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है. WAbetaInfo की मानें तो ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, लेकिन ये सभी बीटा यूजर्स को नहीं मिल रहा. बल्कि कुछ ही बीटा यूजर्स इसे ट्राई कर पाए हैं.
अगर कोई बीटा यूजर चेक करना चाहता है कि उसे ये फीचर मिल रहा है या नहीं, तो उसे सिर्फ ग्रुप चेक करना होगा. या तो आप मौजूदा ग्रुप में किसी यूजर को ऐड करेंगे, तो आपको पार्टिसिपेंट्स की संख्या दिख जाएगी, या फिर आप नया ग्रुप भी बना सकते हैं. इसके अलावा ऐप पर कई दूसरे फीचर्स भी टेस्ट किए जा रहे हैं.
ऐसा ही एक फीचर स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने का है. इस फीचर की मदद से यूजर्स View Once मोड में स्क्रीनशॉट को ब्लॉक कर सकते हैं. हाल में ही ऐप पर Online Status को हाइड करने का ऑप्शन आया है. इसकी मदद से यूजर्स अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड कर सकते हैं. यानी आप ऑनलाइन होने पर भी किसी को ऑनलाइन नजर नहीं आएंगे.