scorecardresearch
 

डेटा चोरी पर WhatsApp हेड ने दिया Elon Musk को जवाब, कहा- पहले भी…

WhatsApp के हेड Will Cathcart ने Elon Musk को करारा जवाब दिया है. दरअसल, कुछ दिन पहले दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर गंभीर आरोप लगाए थे. मस्क ने कहा था कि ये मैसेजिंग ऐप रात में यूजर्स का डेटा ट्रांसफर करता है. कुछ दिन बाद ही WhatsApp के हेड Will Cathcart ने इन आरोपों को नकारा और ये बात कही.

Advertisement
X
WhatsApp (AI Image)
WhatsApp (AI Image)

WhatsApp की सिक्योरिटी को लेकर हाल ही में Elon Musk ने गंभीर आरोप लगाए थे. Elon Musk ने कहा था कि रात में यह ऐप डेटा शेयर करता है. अब इस सवाल का जवाब खुद WhatsApp के हेड Will Cathcart ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी ऐसे आरोप लगे हैं, लेकिन ये गलत आरोप हैं. 

Advertisement

WhatsApp के हेड Will Cathcart ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर मंगलवार को एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि पहले भी कई लोग ऐसा कह चुके हैं, लेकिन यह सही नहीं है और बार -बार एक ही बात को रिपीट करने का कोई मतलब नहीं है. 

X पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि हम सिक्योरिटी को गंभीरता से लेते हैं. इसी वजह से  End-to-End Encrypt की सुविधा दी जाती है. मैसेजिंग ऐप हमे कोई डेटा नहीं भेजा जाता है. 

Will Cathcart का पोस्ट 

बैकअप को कैसे बनाएं सुरक्षित?

पोस्ट में उन्होंने आगे बताया कि यूजर्स चाहें तो अपने मैसेज का बैकअप बना सकते हैं. इसके लिए आप अपने क्लाउड प्रोवाइडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप end-to-end encryption का इस्तेमाल कर सकते हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक फीचर को लेकर सरकार से भिड़ गया WhatsApp, क्या देश से जाना ही है विकल्प?

WhatsApp के हेड Will Cathcart ने अपने पोस्ट में एक लिंक भी शेयर किया है, जिसपर क्लिक करने के बाद यूजर्स को पता चलता है कि कैसे End-to-end Encrypted बैकअप को ऑन और ऑफ कर सकते हैं. 

End-to-end Encrypted में होगा बैकअप 

इसके लिए WhatsApp App को ओपेन करें, उसके बाद Chats को ओपेन करें और Chat Backup पर जाएं. इसके बाद End-to-end encrypted backup पर क्लिक करें. इसके बाद टर्न ऑन पर क्लिक कर दें. 

इसके बाद आपको एक प्रोम्प्ट मिलेगा, उस पर क्लिक करके पासवर्ड या फिर  64-digit encryption key का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद  Create या Generate पर टैप करें. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp में क्रिएट होंगी AI बेस्ड प्रोफाइल फोटोज, जानें ये फीचर

क्या है पूरा मामला? 

कुछ दिन पहले दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक Elon Musk ने WhatsApp पर आरोप लगाए थे कि ये मैसेजिंग ऐप डेली रात में यूजर्स के डेटा को ट्रांसफर करता है. यह बात उन्होंने एक X पोस्ट को रिशेयर करते हुए कही थी.  

Elon का पोस्ट 

X प्लेटफॉर्म पर एक यूजर्स ने पोस्ट किया. इसमें 12 घंटे की न्यूज का रिकैप था. इसमें 9वें नंबर पर लिखा था कि WhatsApp रात में यूजर्स डेटा एक्सपोर्ट करता है. Elon Musk ने इस पोस्ट को रि-शेयर किया और कहा कि WhatsApp डेली रात को डेटा शेयर करता है और कई लोग अभी भी  सोचते हैं कि यह सेफ है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement