WhatsApp के सीईओ Will Cathcart ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने नई पॉलिसी के बारे में बताया है. अब आपको ये जानना जरूरी है कि ये नई पॉलिसी आपके ऊपर किस तरह से असर डालेगी.
WhatsApp ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए उस प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में लोगों को बताया है जिसकी वजह से बवाल मचा था. नोट करने वाली बात ये है कि वॉट्सऐप ने अपने कदम पीछे नहीं खीचे हैं, बल्कि सिर्फ लोगों को इसके बारे में जानकारी दी जा रही है.
WhatsApp ने हाल ही में प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किए थे जिसके बाद से बवाल मच गया. खास कर भारत में. लोगों ने WhatsApp के विकल्प की Telegram और Signal की तरफ रूख करना शुरू कर दिया.
इसके बाद WhatsApp ने फुल पेज ऐड दे कर लोगों को ये भरोसा दिलाया कि पॉलिसी में बदलाव की वजह से यूजर्स का प्रावेसी के साथ कोई समझौता नहीं होगा. हाल ही में India Today Conclave East में फेसबुक इंडिया हेड ने ये माना कि भारत में वो और अच्छे तरीके से इस पॉलिसी को ला सकते थे.
We are doing more to explain how WhatsApp continues to protect people's privacy and I wanted to share our plans here first pic.twitter.com/ja6tqGZ3yi
— Will Cathcart (@wcathcart) February 18, 2021
बहरहाल WhatsApp ने उस अपडेट को कुछ समय के लिए होल्ड पर रखा है. कंपनी ने अपने नए ब्लॉगपोस्ट के जरिए लोगों को ये बता रही है कि कंपनी लिमिटेड डेटा लेती है, लेकिन भरोसमंद है. वॉट्सऐप ने इस ब्लॉग पोस्ट में दूसरे ऐप्स के बारे में भी बात की है, हालांकि किसी ऐप का नाम नहीं लिया है.
कंपनी के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों से दुनिया भर के कई यूजर्स से फीडबैक लिए हैं और ताकि उनकी बात बेहतर तरीके से सुनी जा सके. ध्यान देने वाली बात ये है कि वॉट्सऐप ने जो पॉलिसी में बदलाव किया है वो उसी तरह रहेगा उसमें कोई बदलाव नहीं होगा, बस इतना है कि इस बार कंपनी ने लोगों को इसके बारे में अच्छे से बताने का ऑप्शन सेलेक्ट किया है. इससे पहले बिना बताए ही अपडेट पुश कर दिया था.
आने वाले कुथ हफ्तों में WhatsApp यूजर्स को नई पॉलिसी रिव्यू करने का मौका दिया जाएगा. WhatsApp के कुछ यूजर्स को एक छोटा बैनर दिखेगा जहां से इस पॉलिसी को देख सकेंगे. पिछली बार इस तरह का कोई ऑप्शन नहीं था.
WhatsApp यूजर्स को मिलेगा ये फीचर...
रिव्यू पर टैप करके यहां यूजर्स वॉट्सऐप द्वारा बदली जा रही पॉलिसी को पढ़ सकेंगे. कंपनी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि इस अपडेट के बाद लोगों के वॉट्सऐप कॉन्वर्सेशन की प्राइवेसी में कोई बदलाव नहीं होगा. कंपनी कह रही है कि ये ऑप्शनल बिजनेस फीचर के बारे में है जो बिजनेस के साथ कम्यूनिकेशन को सिक्योर बनाएगा और सभी के लिए आसान बनाएगा.
WhatsApp ने अपने ब्लॉगपोस्ट में कहा है कि कंपनी WhatsApp बिजनेस के जरिए नया तरीका बना रही है जिससे चैटिंग और खरीदारी की जा सकेगी. ये पूरी तरह से ऑप्शनल होगा. पर्सनल मैसेज पहले की तरह ही एंड टु एंट एन्क्रिप्टेड रहेंगे.
कंपनी ने अपने नए ब्लॉगपोस्ट में इस बात पर भी जोर दिया है कि WhatsApp सभी के लिए फ्री है. हर दिन लाखों लोग बिजनेस के साथ वॉट्सऐप चैट करते हैं क्योंकि उन्हें कॉल करके ऑर्डर प्लेस करने से वॉट्सऐप ज्यादा आसान लगता है.
इस ब्लॉग के जरिए WhatsApp ने बिना नाम लिए Telegram और Signal पर तंज भी कसा है. WhatsApp ने कहा है कि कंपनी को पता है कि कुछ ऐप्स ये कहते हैं कि उनकी सर्विस बेहतर क्योंकि वो WhatsApp के मुकाबले कम यूजर डेटा लेते हैं. कंपनी ने ये बताने की कोशिश की है कि भले ही वॉट्सऐप यूजर का डेटा लेता है, लेकिन वो भरोसमंद है.
कंपनी के मुताबिक लोग ऐसे ऐप्स पसंद करते हैं जो सेफ और भरोसमंद हो, भले ही इसके लिए WhatsApp लिमिटेड डेटा कलेक्ट करता है.