scorecardresearch
 

WhatsApp लाया नया फीचर, अब साइबर ठगी से बचना होगा आसान, ऐसे करेगा काम

WhatsApp एक नया फीचर लेकर आया है, जो आपको साइबर स्कैम और अन्य खतरनाक ग्रुप से दूर रहने में मदद करेगा. यह आपके लिए सेफगार्ड के रूप में काम करेगा. किसी भी अनजान यूजर्स द्वारा अगर आपको WhatsApp Group में Add करते हैं तो उसे और ज्यादा डिटेल्स देनी होगी. आइए इस लेटेस्ट अपडेट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
WhatsApp लाया नया फीचर, ऐसे रखेगा आपको सेफ.
WhatsApp लाया नया फीचर, ऐसे रखेगा आपको सेफ.

WhatsApp ने एक नए फीचर का ऐलान किया है, जो असल में यूजर्स के लिए सेफ्टीगार्ड का काम करेगा. ये नया फीचर यूजर्स को अनजान और खतरनाक WhatsApp Group से दूर रखने में मदद करेगा. इसकी जानकारी WhatsApp चैनल्स ने शेयर की है.

Advertisement

हाल ही में साइबर ठगी के ऐसे कई सामने आए हैं, जहां विक्टिम को पहले किसी WhatsApp Group में शामिल कर लिया जाता है और आखिर में उसके बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ा लिए जाते हैं. भोले-भाले लोगों को इस तरह से फ्रॉड से बचाने के लिए ये फीचर शामिल किया है.  

देनी होगी ज्यादा इंफोर्मेशन 

लेटेस्ट फीचर के बाद WhatsApp Group में किसी भी नए यूजर्स को शामिल करने के पहले कुछ इंफोर्मेशन शेयर करनी होंगी. WhatsApp चैनल्स द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में बताया है कि ग्रुप में शामिल करने वाले यूजर्स को कुछ जरूरी जानवकारी देनी होंगी. 

यह भी पढ़ें: अब WhatsApp पर आपकी फोटो को एडिट करेगा मेटा AI, जानें कैसे करेगा काम?

शेयर करनी होंगी ये डिटेल्स 

अनजान यूजर्स को बताना होगा कौन एड कर रहा है, ग्रुप को कब क्रिएट किया था और ग्रुप के बारे में डिटेल्स देनी होगी. ऐसे में आम लोग खुद को सेफ रख सकेंगे. हालांकि इसके लिए पहले यूजर्स को Group privacy settings में एक्टिवेट करना होगा.  

Advertisement

WhatsApp ने बताया, कैसे करेगा काम? 

WhatsApp के FAQ पेज पर बताया है कि जब भी कोई WhatsApp Group से आपको जोड़ेगा, तो वहां कंपनी आपको वो इंफोर्मेशन दिखाएगी, जो आपको एड करने से पहले भरी गई है. इसके बाद यूजर्स खुद तय कर सकते हैं कि वह ग्रुप सेफ है या नहीं, इसके बाद वे इस ग्रुप में बने रह सकते हैं या खुद को रिमूव कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर जल्द मिलेगा कमाल का फीचर, Meta AI से यूजर्स बना सकेंगे अपना अवतार

WhatsApp ने पेश किया ये फीचर 

WhatsApp के इस फीचर को रोलआउट कर दिया गया है. कुछ यूजर्स को ये फीचर मिल गया है, जबकि आने वाले दिनों में ये फीचर सभी तक पहुंच जाएगा. इसके लिए आप Google Plays Store से जाकर WhatsApp को अपडेट कर सकते हैं. WhatsApp एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और भारत में इसके करोड़ों यूजर्स हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement