scorecardresearch
 

Voice Call से अब ग्रुप मेंबर्स नहीं होंगे परेशान, WhatsApp ला रहा नया फीचर

WhatsApp में एक नया फीचर आने वाला है. इस अपडेट के बाद यूजर्स को ग्रुप में नया वॉयस चैट का फीचर मिलेगा. दरअसल, बड़े ग्रुप में 32 लोगों के साथ ग्रुप वॉयस कॉल की जा सकेगी. इसमें यूजर्स को पुश नोटिफिकेशन मिलेगा. इसमें ग्रुप के सभी मेंबर्स को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आइए इस फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
WhatsApp के बड़े ग्रुप में मिलेगा ये फीचर.
WhatsApp के बड़े ग्रुप में मिलेगा ये फीचर.

WhatsApp में नया फीचर शामिल होने जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स का चैटिंग एक्सपीरियंस  बदलेगा. इस लेटेस्ट अपडेट का मकसद यूजर्स की प्राइवेसी को बेहतर करना है. यह फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स को मिलेगा. आइए इस फीचर के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

WhatsApp का यह नया वॉयस चैट फीचर है. इस वॉयस कॉल्स फीचर को बड़े ग्रुप के लिए तैयार किया गया है, जो लोगों को डिस्टर्ब होने से बचाएगा. इस फीचर को पहले Beta का वर्जन में स्पॉट किया जा चुका है और अब इस फीचर को लेकर ऑफिशियल कंफर्म कर दिया है. जल्द ही इसका अपडेट सभी तक पहुंच जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp में आ रहे 5 कमाल के फीचर, एक फोन में चलेंगे दो नंबर, देखें नए अपडेट की लिस्ट

कैसे काम करेगा नया फीचर? 

WhatsApp का यह फीचर थोड़ा अलग तरीके से काम करेगा. दरअसल, इस लेटेस्ट अपडेट में एक बड़े ग्रुप के अंदर 32 पार्टिसिपेंट के साथ ग्रुप को अरेंज किया जा सकता है. ग्रुप कॉल में सभी को रिंग की बजाय, कुछ लोगों को पुश नोटिफिकेशन जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः WhatsApp की राह पर चला Instagram, आ रहा है नया फीचर, ऑफ कर सकेंगे रीड रिपोर्ट

Advertisement

कॉल्स में मिलेंगे नए कंट्रोल 

एक बार कॉल में शामिल होने के बाद यूजर्स को टॉप में कॉल कंट्रोल्स मिलेंगे. इस कॉल्स के दौरान यूजर्स टैक्स्ट मैसेज, फोटो भी सेंड कर सकेंगे. इस दौरान पर्सनल चैटिंग भी की जा सकेगी. यह वॉयस चैट end-to-end encrypted फॉर्मेट में होगी, जो सेफ्टी के मद्देनजर एक खास फीचर है. 

iOS और Android को मिलेगा सपोर्ट 

WhatsApp के इस अपकमिंग फीचर का अपडेट iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म के यूजर्स को मिलेगा. यह फीचर सिर्फ उन ग्रुप में काम में करेगा, जिसमें 33 से 128 पार्टिसिपेंट तक शामिल होंगे. बताते चलें कि भारत समेत दुनियाभर में  WhatsApp के अरबो यूजर्स हैं. टीनएजर से लेकर बुजुर्ग तक, इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इस ऐप से वे दोस्तों, कलिग्स और रिश्तेदारों से कनेक्ट रहते हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement